सरकारी स्कूल के बच्चों को रियायती दर पर मिलेंगी अभ्यास पुस्तिकायें

स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह द्वारा खंडवा में हाई स्कूल भवनों का भूमि-पूजन
भोपाल : 10 फरवरी, 2018
स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में गरीब वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई की फीस राज्य सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए नि:शुल्क गणवेश, साइकिलें और पाठ्य पुस्तकें वितरित कर रहा है। साथ ही प्रतिभाशाली बच्चों को लेपटाप और स्मार्ट फोन भी वितरित किये जा रहे हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर शाह खंडवा जिले के ग्राम मोहन्याभाम और ग्राम दोगालिया में हाई स्कूल भवन के भूमि-पूजन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने हाई स्कूल भवन के साथ खेल मैदान के लिये 10 लाख रुपये मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में अतिथि शिक्षकों को आयु सीमा में छूट दिये जाने का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को रियायती दर पर अभ्यास पुस्तिका उपलब्ध करवाई जाएगी। हरसूद के मॉडल स्कूल को बस्ता रहित और स्मार्ट क्लासयुक्त बनाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि हरसूद और खालवा विकासखंड के 5 ग्रामों में पेयजल योजना के लिये करीब 5 करोड़ रुपये की राशि राज्य सरकार ने मंजूर की है। उन्होंने बताया कि इन पेयजल योजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा कराया.(UpdateMpCg.com)

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply