बड़वानी 04 जुलाई/बड़वानी नगर के समीप स्थित आशाग्राम की पहाड़ी एवं ग्राम धाबाबावड़ी में स्थित प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री भीमा नायक के स्मारक एवं गढ़ी के आस-पास की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण कर उन्हें और रमणीय स्थान बनाया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को हो रही वर्षा के मध्य इन पहाड़ियों का दल-बल के साथ निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान वनमण्डलाधिकारी श्री एलएल उईके, एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया, अवधेश प्रतापसिंह विश्वविद्यालय रीवा के पूर्व कुलपति एवं वर्तमान में आशाग्राम के सचिव डाॅ. एसएन यादव, तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार भी उनके साथ थे।
वन विभाग एवं ट्रस्ट के सहयोग से आशाग्राम पहाड़ी की सुधरेगी दशा : निरीक्षण के दौरान तय किया गया कि सम्पूर्ण बड़वानी नगर से दिखाई देने वाली आशा ग्राम की इस पहाड़ी पर स्थित पंच मुखी हनुमान की 51 फीट ऊंची मूर्ति के चारों और सघन पौधा रोपण वन विभाग सामाजिक वाणिकी के तहत करवायेगा और इसकी सुरक्षा और पानी देने की जिम्मेदारी आशा ग्राम ट्रस्ट के सहयोग से किया जायेगा। जिससे यह पहाड़ी आगामी कुछ वर्षो में नगरवासियों के लिए एक रमणीय एवं पिकनिक स्पाट के रूप में स्थापित हो सके।
भीमा नायक स्मारक का सुधरेगा बगीचा
निरीक्षण के दौरान तय किया गया कि संस्कृति विभाग द्वारा निर्मित भीमा नायक के स्मारक के आस-पास स्थित बगीचा को ओर व्यवस्थित किया जायेगा। इसके लिए एसडीएम बड़वानी अपनी देखरेख में आदिवासी विकास तथा पीएचई विभाग के सहयोग से इस स्मारक तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था पूर्ण करायेंगे। जिससे इस स्मारक के चारांे ओर स्थित बगीचे को गर्मी के दौरान भी हरा-भरा रखा जा सके। साथ ही यह भी तय किया गया कि जन सहयोग एवं वन विभाग के माध्यम से भीमा नायक की गढ़ी एवं आस-पास की पहाड़ी पर भी सघन पौधा रोपण करवाया जाये। जिससे आगामी कुछ वर्षो में यह पौधा घने वन का स्वरूप ग्रहण कर इस घुमावदार पहाड़ी क्षेत्र को ओर रमणीय बना सके। तथा यहां पर आने वाले पर्यटक एवं श्रद्धालु भीमा नायक की इस कर्मभूमि का सजीव स्मरण करते हुए अपने मन-मस्तिष्क में अपने पूर्वज की शहादत को चिर स्थायी बना सके।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.