•अंकुश विश्वकर्मा
हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। बुधवार को थाना हरदा पर मुखबिर प्राप्त हुई की रतलाम जिले के मामले में फरार युसूफ खान मानपुरा वाला घर पर आया हुआ है, उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह वर्धमान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा महेंद्र मालवीय के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी हरदा सीएस सरयाम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युसूफ को उसके मानपुरा स्थित घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी युसूफ पिता इस्माइल खान निवासी मानपुरा विगत 1 वर्ष से थाना रिंगनोद जिला रतलाम के अपराध क्रमांक 163/18 u/s 8/20, 25, 29 NDPS act मैं फरार था जिसकी गिरफ्तारी या सूचना देने पर रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर रतलाम पुलिस को सौंपा गया। उक्त पुलिस टीम में सउनि मनोज दुबे, आरक्षक तुषार धनगर, सज्जन सिंह, मनोज रघुवंशी, शैलेंद्र परमार, प्रदीप रघुवंशी एवं राजेश मालवीय शामिल थे।
सीएचएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
•सुनील मालाकार
खिरकिया,UPDATE/ जयहिंद न्यूज़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया का निरीक्षण सीएचएमओ प्रदीप मोजेस ने बुधवार को किया। इस मौके पर बीएमओ डॉ. प्रणव मोदी भी उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.