पूर्व मंत्री चिटनीस ने खेतों में जाकर लिया बर्बाद फसलों का जायजा

• राहत बेग

बुरहानपुर UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का किसानों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की और खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का जायजा लिया। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ अनेक जनप्रतिनिधिगण व कृषकगण मौजूद रहे। पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम बोरगांव, फतेहपुर निम्बोला, बसाड़, मगरूल, नसीराबाद, बोरी, चुलखान, अंजली, लिंगा, उमरदा, निम्ना एवं उतावली सहित अनेक ग्रामों में पहुंचकर किसानों से चर्चा की तथा खेतों में जाकर आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। श्रीमती चिटनिस ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तथा अधिकारियों को खेतों में जाकर आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आंकलन करने की बात कही। साथ ही उच्चाधिकारियों से चर्चा कर प्रभावित किसानों को सहायता दिए जाने की बात कही। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि वे किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतत् प्रयास करेंगी और राहत दिलाएगी।

ज्ञात हो कि तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की कैबिनेट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के अथक प्रयासों एवं किसानों के विशेष आग्रह पर तत्कालीन मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार में किसानों को केला फसल पर एक लाख रूपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया था। इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जनपद पंचायत अध्यक्ष किशोर पाटिल, मुकेश शाह, रूद्रेश्वर एंडोले, अनवर साहब, अरूण सरोदे, मोहम्मद साहब सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कृषकगण उपस्थित रहे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief