गुमठी विवाद में पार्षद पति ने कर दी कर्मचारी की धुनाई

•अंकुश विश्वकर्मा

खिरकिया। पार्षद पति द्वारा नगर परिषद में पदस्थ लोक स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। बताते हैं कि अतिक्रमण के मामले में की गई कार्यवाही से गुस्साए पार्षद पति द्वारा कार्यालय में घुसकर अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिए गए। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में पदस्थ लोक स्वास्थ्य प्रभारी आरके पासी के साथ वार्ड क्र. 5 से पार्षद संगीता ओसवाल के पति सुशील ओसवाल द्वारा मारपीट की गई। अतिक्रमण में रखे टप्प (गुमठी) को लेकर पार्षद पति एवं नपं कर्मी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कार्यालय में मौजूद पासी के साथ मारपीट की। नगर परिषद के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी। नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों ने रोष जताया। मामले को लेकर सीएमओ, उपयंत्री अमित बघेल सहित अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित कर्मचारी आरके पासी के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करायी। कर्मचारी आरके पासी की शिकायत पर छीपाबड़ पुलिस द्वारा आरोपी सुशील ओसवाल पर धारा 294, 323, 506, 332 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कर्मचारी अतिक्रमण में रखे टप्प (गुमठी) को जब्त कर उसे उठा लाए थे। जिसे वापस किए जाने के लिए पार्षद पति सुशील ओसवाल नगर परिषद पहुंचे थे। जहां पर लोक स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा नियमानुसार टप्प वापस दिए जाने की बात कही गई। पूर्व में भी इस संबंध मे छोड़ने का दबाव बनाया गया था, तो उन्होने सीएमओ के नहीं होने की बात कहते हुए एसडीएम के माध्यम से जब्त टप्प छोड़े जाने की बात कही थी। दोबारा पहुंचने पर उनके बीच विवाद हुआ। जब टप्प देने से इंकार किया तो, यह बात पार्षद पति को नगावार गुजरी और उन्होंने कार्यालय में बैठे अधिकारी के साथ मारपीट की।

इनका कहना
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान जब्त किए गए टप्प को वापस नहीं दिए जाने को लेकर पार्षद पति सुशील ओसवाल द्वारा कर्मचारी से मारपीट की गई। इसके लिए उन्होंने मुझसे भी बात नही की। पार्षद पति के विरूद्ध थाने मे शिकायत दर्ज करायी गई है।

एआर सांवरे, सीएमओ, नपं खिरकिया —————————————————

अशोक सर क्लब ने मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया

खिरकिया। नगर के समाजसेवी स्व. अशोक विश्वकर्मा (पत्रकार) की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर अशोक सर क्लब के सदस्यों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया। समाजसेवी स्व. अशोक विश्वकर्मा को नगर में सर के नाम से जाना जाता था। सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद सभी मरीजों को फलों एवं बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान बीएमओ डाॅ. प्रणव मोदी, क्लब के संदीप भदोरिया, किशोर राठौर, अंकुश विश्वकर्मा, नर्मदेश मिश्रा, गुड्डू सोनी, विष्णु मोरी, लालचंद मीणा, अदनान बेलिम, सौरभ विश्वकर्मा, रमनसिंह दुआ, मनमीत सिंह आनंद, नानू राठौर, जीतु सेन आदि सदस्य मौजूद थे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief