भोपाल -5 जुलाई 2019/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा
ने मोदी सरकार द्वारा आज पेश किए गए आम बजट को पूरी तरह से आम जन विरोधी बताते हुए कहा कि आज पेश यह बजट महंगाई बढ़ाने वाला है ,इससे जमकर महंगाई बढ़ेगी।
पेट्रोल – डीजल पर सेस लगाकर जनता को ठगा गया है। इससे जमकर महंगाई बढ़ेगी।सोने पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर महिलाओं के साथ धोखा किया गया है।इस बजट से निजी करण को बढ़ावा देने का काम किया गया है।इस बजट में जो सपने भाजपा ने चुनाव के पूर्व जनता को दिखाए थे ,वह सब धराशायी हुए हैं।विदेशों से किताब मंगवाने को महंगा कर दिया गया है।
अभी भी इस बजट में सबको घर -जल -बिजली व गैस के भविष्य के सपने दिखाये गये हैं।काला धन ,किसानों की आय दोगुनी ,उनको उनकी फसल का सही दाम मिलने,युवाओं के रोजगार ,महिलाओं की सुरक्षा ,गरीबी कम करने को लेकर ,शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर इस बजट में कुछ नहीं है।यह बजट पूरी तरह से आमजन विरोधी है और जनता के सपने इस बजट से धराशायी हुए है।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.