देशवासियों के लिये मिला-जुला बजट : अमित वर्मा

भोपाल UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जनता कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं मप्र प्रभारी अमित वर्मा

ने बजट को देशवासियों के हितों के लिए मिलाजुला बताया है। एक ओर जहां उन्होंने रेल परिचालन, मेट्रो एवं रेलवे में निजी भागीदारी की तारीफ की, वहीं कृषि क्षेत्र और देश में लाइसेंसराज तथा बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई बढ़ाने को भी सही माना! वहीं, दूसरी ओर युवाओं एवं किसानों के लिए कम योजनाएं होने के कारण इसे गलत भी बताया। देशवासियों के लिए पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस की कीमतें सस्ता ना करने हेतु ड्यूटी टैक्सेस कम ना किए जाने की भी उन्होंने आलोचना की। कुल मिलाकर उन्होंने यह कहा कि यह एक मिलाजुला बजट है, जिसके कई फायदे भी हैं तो कई नुकसान भी।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief