•कीचड़ होने से रास्ता बाधित
विजी लवानिया
औबेदुल्लागंज UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़.
नगर के रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 2 एवं टीआरडी ऑफिस आने जाने में स्टॉप और यात्रियों को सड़क न होने से कीचड़ वाले रास्ते से जाना पड़ रहा है। जनता को मजबूरन प्लेटफार्म नंबर दो, ओवरब्रिज से होकर जाना पड़ता है। कच्चे रास्ते के होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे हैं, इसके चलते कीचड़ में खपते हुए जाना पड़ता है। प्लेटफार्म नंबर दो पर गिट्टी का डिपो है जिसके चलते लोडिंग अनलोडिंग होती है और बड़े-बड़े हैवी ट्रक गिट्टी लेकर उसी रास्ते से होकर जाते हैं। रास्ते का कीचड़ टीआरडी डिपो के अंदर जाता है रेलवे प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। आला अधिकारी आते हैं हर वर्ष निरीक्षण करके चले जाते हैं ।
यात्रियों को कहना है रास्ते में कीचड़ होने के कारण हमारी ट्रेन निकल गई है और हम जा नही पाए। इंदौर के उमेश तिवारी यात्री ने बताया कि हमको उज्जैन जाना था लेकिन रास्ते में कीचड़ होने के कारण हम थोड़ा सा लेट हो गए और हमारी ट्रेन निकल गई, अब हमको कल सुबह ट्रेन मिलेगी, डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज निवासी यात्री का कहना है कि कीचड़ भरे रोड पर हम लोग चलकर प्लेटफार्म पर नहीं पहुंच पाते ।
इनका कहना है
आरवीएनएल का काम चल रहा है. उनको कितनी जगह चाहिए, वे ही बता पाएंगे और हमने प्रपोजल भेज दिया है. जैसे ही आरवीएनएल का काम खत्म होगा, हम अपना रोड का काम चालू करेंगे.
चीफ पीडब्ल्यू वाई रेलवे विभाग भोपाल
You must be logged in to post a comment.