पालकों ने स्कूल भवन के सामने किया हंगामा

करीब 1 घंटे तक नहीं खुलने दिया विद्यालय, प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हुआ समाधान

सनावद, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

सोलंकी कॉलोनी स्थित एक स्कूल पर गुरुवार सुबह रहवासियों के साथ पालको ने मार्ग की दुर्दशा एवं नाली की उचित रखरखाव नहीं होने की बात पर हंगामा किया। हंगामे के दौरान नागरिकों ने विद्यालय का ताला नहीं खुलने दिया। वहीं विद्यालय पहुंची प्राचार्य उर्मिला सिंह से समाधान करने के साथ स्कूल प्रबंधन को बुलाने की मांग की। जिसके बाद करीब 1 घंटे से अधिक चले हंगामे के बाद 9 बजे पहुंची पुलिस की मौजूदगी में स्कूल का गेट खोला गया। वहीं घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच नागरिकों के परेशानी को समझा और समाधान की बात कही। गुरुवार सुबह 8 बजे करीब 50 से अधिक रहवासी और पालकों ने नर्मदा वैली स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी व्यक्ति की। नागरिकों का कहना था कि पिछले 4 साल से स्कूल प्रबंधन द्वारा मार्ग को लेकर कोई उचित उपाय नहीं किया गया। जिससे आज भी दोपहिया एवं पैदल आने वाले कई नागरिक एवं महिलाएं गिरकर घटना का शिकार हुए। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि हमारे घरों के सामने जब हम इंतजाम कर सकते है। तो क्या स्कूल प्रबंधन अपने विद्यालय के सामने व्यवस्था कर नाली की निकासी नहीं करवा सकती है। नागरिकों ने बताया कि जो नाला स्कूल निर्माण के समय इस्कूल के पीछे था। वह बाद में स्कूल के आगे आ गया। इसे लेकर प्रबंधन की हठधर्मिता एवं नपा की अनदेखी के कारण यह हालत हुए। करीब 9 बजे पहुंची पुलिस ने नागरिक एवं स्कूल प्राचार्य सहित शिक्षकों के बीच सामंजस करवाकर विद्यालय का गेट खोला। पटवारी नारायण दस्साने की सूचना के बाद तहसीलदार रंजना पाटीदार और सीएमओ मधु सक्सेना ने भी स्कूल पहुंच कर नागरिकों सहित स्कूल प्रबंधन से चर्चा करें नाले एवं मार्ग की परेशानियों को तत्काल जाकर देखा। ओर उसके निराकरण के निर्देश नपा इंजीनियर राहुल पवार को दिए। इस दौरान नपा के प्रदीप मालवे, नरेंद्र सोनी, पुलिस बल मौजूद था।
बच्चे हुए परेशान-स्थानीय नागरिकों द्वारा किए गए विरोध का असर बच्चों पर पड़ा। जहां विद्यालय खुलने से पूर्व आए बच्चे एवं शिक्षिका स्कूल के बाहर सड़क पर ही खड़े रहे। साथ ही बच्चों को छोड़ने आए पालक नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। तहसीलदार रंजना पाटीदार ने बताया कि नागरिकों की समस्याओं के सबंध में चर्चा कर निराकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि वैध कालोनी की सूची में शामिल नहीं होने से मूलभूत समस्याओ का स्थाई समाधान नही किया जा सकता है। प्राथमिक रूप से मार्ग को व्यवस्थित करवाया जा रहा है।

मुरम, गिट्टी बिछाए बिना डायवर्शन, बारिश में वाहनों की मुश्किल

सनावद, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। भीकनगांव मार्ग सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने से वाहन चालकों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। निर्माण कंपनी जीएचवी द्वारा बगैर हार्ड मुरम और गिट्टी बिछाए डायवर्सन सड़कों का निर्माण कर दिया है। इन कच्ची सड़कों में भारी वाहन धंस रहे हैं सनावद भीकनगांव मार्ग के ग्राम हिरापुर मे पुल निर्माण के लिए बनाई गई डायवर्सन मार्ग पर रेत से भरा डंपर मिट्टी धसने से पलट गया। हीरापुर निवासी ग्रामीण कमलेश सेन, रूपेश भाईड़िया, के.के. सेन, जगदीश राठौर, मुकेश बिरला, मदन मालवीया, गणोश पिपरखड़िया, उमाशंकर सामेड़िया, कमलेश भाइड़िया, ललित मंड़लोई ने बताया कि डायवर्सन सड़क बनाने के लिए उखाड़ी गई पुराने पुल की मिट्टी व पुरानी सड़क से निकले मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। भारी वाहन व यातायात के कारण कमजोर डायवर्सन सड़क भारी यातायात को नहीं झेल पा रहा है। बारिश से सड़कें कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गई है। डंपर सनावद की ओर से आ रही थी। बारिश के पानी के दबाव से डायवर्सन धंसने की वजह से शुक्रवार को इधर से गुजर रहा बालू लदा डंपर धंस गया। सनावद-ढकलगांव सड़क पर लगभग आधा दर्जन पुलों का निर्माण कार्य लगभग चल रहा है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो पुलों का 25 प्रतिशत काम भी नहीं हुआ। जबकि द़ो पुलों का आधा काम बाकी है।
ऐसी स्थिति में पुलों का निर्माण कार्य जल्द पूरा होना संभव दिखाई नहीं दे रहा।जबकि अभी झमाझम बारिश का दौर होना बाकी है। ऐसे में सनावद-हीरापुर के बीच का सड़क संपर्क बंद हो जाएगा।

खरगोन रोड से कालोनी का आवागमन बंद

सनावद, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। खरगोन रोड स्थित लाहोटी कालोनी के मेनरोड से जाने वाले रास्ते पर तलाई बन गया है। जहां पैदल निकलने में भारी दिक्कत आ रही है। जिससे दूसरी ओर का रास्ता भी बंद हो गया है। वहा पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं। खरगोन रोड स्थित लाहोटी कॉलोनी के मुहाने पर हुआ गड्ढा परेशानी बन रहा है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई वर्षों से नगरपालिका में आवेदन देने के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकला। वही मार्ग के पास एक माल का निर्माण होने से भी इस मार्ग पर परेशनी आई है। नागरिक राम साद, राजेश सोनी, रूपेश प्रजापत, जेटी बिरले, धनालाल चौधरी सहित अन्य नागरिकों ने नपा से इस मार्ग पर होने वाले गड्ढे को बंद कर बहते हुए पानी के साथ बारिश में निकलने की होने वाली परेशानी को दूर कर सुगम मार्ग बनाने की मांग की है।

इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर पलटा केले से भरा ट्रक, डेढ़ घंटे से अधिक लगा जाम

सनावद, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 2 बजे शासकीय हाई स्कूल के पास हाईवे पर गड्डों में अनियंत्रित होकर केले से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 06 जीए 1749 रोड के साईड गड्ढे में पलट गया। जिसके चलते इंदौर से और खंडवा, बुरहानपुर से आने वाले लोग जाम में फंस गए। लगभग एक से दो घंटे तक जाम लगा रहा। ड्राइवर से पूछताछ के दौरान पता लगा कि यह ट्रक बुरहानपुर से आ रहा था। जो कि इंदौर के लिए जा रहा था, लेकिन बासवा के पास गड्डों में अनियंत्रित होकर ट्रक ऐसा पलटा कि सड़क के बीचों बीच आरपार पड़े ट्रक की वजह से रास्ता जाम हो गया। ग्रामीण नरेंद्र प्रजापत,राजेन्द्रसिंह पंवार(भैय्यू) करणसिंह रावत ने बताया कि गर्मी के चार महीने पंचायत विभाग हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहे

साइड सोल्डर भी परेशानी
बीते साल यहां पुरानी गड्ढे युक्त सड़क के ऊपर डामर की परत चढ़ाकर सड़क का काम किया गया था, लेकिन ग्राम के दोनों छोर ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से भी ग्राम में ज्यादा गड्ढे हो गए है।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief