औबेदुल्लागंज, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। अपनी पूरी ड्यूटी कर आर्मी से रिटायर होकर अपने ग्राम नूरगंज पहुंचे ग्रामवासियों ने राजू शर्मा का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और भारत माता के जयकारे लगाए। सम्मान से राजू शर्मा की आंखें नम हो गई। उन्होंने कहा कि हम अपने देश के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं करते हैं। यह देश हम सभी का है, लेकिन जो सम्मान अब सैनिकों को मिल रहा है उससे मुझे लगता है कि पूरा जीवन ही देश के लिए समर्पित कर दूं। सैनिक सम्मान का ही भूखा होता है और जो सम्मान आप लोगों ने मुझे दिया है उसका मैं अत्यंत आभारी रहूंगा।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.