हरदा जिले में शनिवार को भी जारी रही बारिश

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले में शनिवार को रुक रुक कर बरसात होती रही। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढा़ है। जिले के टिमरनी सिराली खिरकिया में भी यही हालात देखने को मिल रहे हैं।

बाढ़ बचाव हेतु अलर्ट पर होमगार्डस

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले में नर्मदा नदी, अजनाल नदी , एवम् अन्य नालो की होमगार्ड के तैराक जवानों द्वारा वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए रेकी की जा रही है। होमगार्ड के जिला कमांडेट बीएस ठाकुर ने बताया कि जिले के टिमरनी,रहेट गांव, हंडिया,सिविल लाईन छीपाबड़ बाढ़ बचाव केंद्रों को अलर्ट किया गया है।

जिले में वर्षा की स्थिति

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 245.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधी की औसत वर्षा 165.15 मि.मी.है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 199.4 (गत वर्ष 113.15) मि.मी., टिमरनी में 325.6 (गत वर्ष 224.2) मि.मी., खिरकिया में 211.8 मि.मी. (गत वर्ष 158.1) मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

डायग्नोस्टिक टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।जिला कृषि डायग्नोस्टिक टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण लगातार किया जा रहा है। आज निरीक्षण दल द्वारा ग्राम अवगावकलां के कृषक श्री कैलाश वाष्ट एवं अन्य कृषको के खेत में मक्का फसल का निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान मक्का फसल में फाल ऑर्मी वर्म कीट शुरूआती अवस्था में देखा जा रहा है। पहचान के लक्षण- पहली अवस्था में नवजात इल्ली शुरूआत में पत्ती के एक तरफ के उतकों (क्लोरोफिल) को खुरचकर खाती है तथा दूसरी तरफ को छोडत्र देती है। श जिला डायग्नोस्टिक दल में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. आर.सी. शर्मा, डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. ओ.पी. भारती, डॉ. जाटव एवं कृषि विभाग के उपसंचालक कृषि श्री एम.पी.एस. चन्द्रावत, सहायक संचालक श्री डी.एस.वर्मा आदि उपस्थित थे।

खिरकिया में मनाई गई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

खिरकिया UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ श्री सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनवृत पर प्रकाश डाला। गोष्ठी को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे ने भी संबोधित किया। साथ ही पूर्व राजस्व मंत्री एवं विधायक कमल पटेल ने भाजपा के दो सांसद से लेकर 300 सांसद तक के सफर पर अपने विचार रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने भाजपा में नए सदस्यता अभियान का श्रीगणेश करते हुए अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री पूनम चंद गुप्ता, मंडी उपाध्यक्ष श्री शैतान पवार, मंडल अध्यक्ष शंकर राजपूत, सुधीर सोनी भी उपस्थित रहे।updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief