सिराली ग्राम पंचायत को आज 8 जुलाई तक राशि जमा करने के निर्देश

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले के खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिराली के सरपंच सचिव को जिला पंचायत सीईओ लोकेश कुमार जांगिड़ ने पत्र लिखकर आज 8 जुलाई तक राशि जमा करने के निर्देश दिए हैं। छत,चबूतरा निर्माण राशि निरस्त कर दी है, इसलिए यह राशि जमा कराएं। ग्राम सिराली में बहुत दिनों से शिकवा शिकायत की जा रही थीं। ग्राम पंचायत की शिकायत ग्रामीण आनंद शिंदा ने एसडीएम व जिला सीईओ की थी। इसके बाद अभी जांच जारी है।

घर-घर दे रहे जानकारी नेशनल लोक अदालत की

खिरकिया UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। नगर के वार्ड 15 में घर-घर नेशनल लोक अदालत का प्रचार करते पेरालिगल वालेंटियर सुनील राजपूत। इस मौके पर वार्ड के अनिल मालाकार, कमल सिंह गौर, मोहन गौर, कैलाश गौर, अनिल सोनी, विजय सोनी, छोटू खान उपस्थित थे।

9 अगस्त को मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक रमेश मर्सकोले ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाए जाने के संबंध में हरदा के अजाक्स कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अजाक्स व आकाश संगठन के साथ ही आदिवासी समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से कृषि उपज मंडी प्रांगण हरदा में जिला स्तर पर विश्व आदिवासी दिवस मनाए जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान, रैली व झांकी आदि निकाले जाने का निर्णय भी लिया गया।इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक रमेश मर्सकोले,आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष प्यारेलाल धुर्वे, गोंड समाज महासभा के जिलाध्यक्ष दिनेश इवने, युवा गोंड समाज के जिला अध्यक्ष सुभाष मर्सकोले, पी.सी.पोर्ते, बालाराम आहके,अशोक करोची, चंद्र प्रकाश भलावी, आदिवासी छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष राम गोपाल मसकोले, रेवा सिंह डावर, राम ईरपाचे, सुनील चौहान, विनोद परते, सुनील उइके, भारत पन्द्राम, श्री कृष्ण मास्कोले, राकेश प्रधान, अरुण मरकाम, अमर कलम, शिवप्रसाद धुर्वे, दुर्गेश पवार, धीरेंद्र बामनिया, चैन सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद थे।

जन्मदिवस पौधारोपण कर मनाया

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। छिदगांव तमोली में आयुषी मल्हारे पति अनिल मल्हारे का जन्म दिवस फलदार पौधारोपण कर मनाया गया। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief