खिरकिया UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। विकासखंड के ग्राम सिराली में ग्रामीणों को होमगार्ड सैनिक द्वारा बचाओ राहत का प्रशिक्षण दिया गया।
सिराली थाना अंतर्गत थाना प्रभारी मनोज उईके के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट कमांडो होमगार्ड सैनिक द्वारा बचाव राहत में ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सैनिक दिनेश शर्मा, सैनिक सुरेंद्र राजपूत, सैनिक रामदीन डोंगरे, सैनिक धर्मेंद्र पटेल, सैनिक पूनम उईके द्वारा ग्रामीणों को नदी पर पानी में रहकर बाढ़ एवं पूर के पानी से बचने का प्रशिक्षण दिया गया।updatempcg.com
You must be logged in to post a comment.