मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना… वादा तो टूट जाता है : नेहा बग्गा

आज मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार का बजट आ गया है।

सरकार के बजट की अच्छी पैकिंग के उद्देश्य से लगभग 50 दिन बाद लौटे कांग्रेस के प्रवक्ता। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी 7.5 करोड़ नागरिकों के साथ छल किया। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने राज्य के गरीबों से पांच रुपये मे भरपेट भोजन कराने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद कर के उनके पेट पर लात मारी है।माताएं, बहनों के सशक्तिकरण एवम सुरक्षा के लिए कोई ठोस प्रावधान नही,युवाओ के स्वरोजगार की कोई बात नही, बेटियों से किये गए लैपटॉप के वायदे का जिक्र तक नही किया। पढ़े लिखे कितने युवाओं को 4000 रुपये का बेरोजगार भत्ता देगी सरकार? या अब तक दे चुकी है उसकी कोइ बात नही।किसानों के कर्ज माफी के आंकड़े गायब।साहब बहुत झूठ बोल लिया कल से प्रवक्ताओं को भी गायब कर दोगे इसलिए ….मिलने की तुम कोशिश करना वादा कभी न करना…
वादा तो टूट जाता है….

नेहा बग्गा
प्रदेश वार्ताकार
बीजेपी

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief