नर्मदा में बढ़ रहे पानी के मद्देनजर
कलेक्टर ने किया पुर्नवास स्थलों का निरीक्षण
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। नर्मदा नदी में सतत बढ़ रहे पानी के मद्देनजर बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बुधवार को पुनः पाटी नाका बड़वानी एवं सोन्दुल में बनाये गये अस्थाई पुर्नवास शेडो का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने नानी बड़वानी भी पहुंचकर वहाॅ बनवाये गये पशुओं के अस्थाई शेडो का भी निरीक्षण कर अधिकारियो को समुचित निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोन्दुल एवं पाटी नाका बड़वानी में बनाये गये अस्थाई टीन शेड में उपलब्ध सुविधाओं को भी देखा । इस दौरान उन्होने टीन शेड में उपलब्ध कराये गये विद्युत संयोजन से स्व्यं का मोबाईल चार्ज करके भी देखा एवं मौके पर उपस्थित विद्युत इंजिनियरों से आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने पुर्नवास स्थल पर उपलब्ध कराई गई स्ट्रीट लाईट, शौचालय, बाथरूम, पेयजल व्यवस्था को भी देखा एवं अधिकारियो को निर्देशित किया कि इन व्यवस्थाओं को हर-हाल में बनाये रखा जाये। जिससे आवश्यकता पड़ने पर इनका उपयोग डूब प्रभावित परिवार कर सके।
तत्पश्चात् कलेक्टर श्री तोमर ने नानी बड़वानी एवं सोन्दुल में डूब प्रभावित परिवारो के साथ आने वाले पशुओं को रूकवाने हेतु बनवाये गये अस्थाई टीन शेड का भी निरीक्षण कर अधिकारियो से आवश्यक जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश अधिकारियो को दिये।
प्रेक्षक जामनेर ने किया नगर पालिका सेंधवा क्षेत्र का भ्रमण
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।नगरीय निकायों एवं पंचायत निर्वाचन हेतु तैयार की जा रही फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रवेक्षण कार्य हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री मांगीलाल जामनेर ने बुधवार 10 जुलाई को नगर पालिका सेंधवा क्षेत्र का दौरा कर फोटो युक्त मतदाता सूची के कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम कार्यालय सेंधवा में बैठक लेकर एसडीएम सेंधवा सुश्री अंशु जावला से क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर फोटो युक्त मतदाता सूची के बारे में आवश्यक निर्देश भी दिये। इस दौरान तहसीलदार श्री यादव, सीएमओ नगर पालिका श्री मधु चौधरी, जनपद पंचायत सेंधवा सीईओ श्री सेंगर उपस्थित थे।
शिक्षकों ने स्वयं के व्यय पर 54 विद्यार्थियो को दिये स्कूली बैग
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड एवं दूरस्थ ग्राम लाईझापी के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 2 शिक्षको ने अपने स्वयं के व्यय पर 54 विद्यार्थियो को स्कूली बैग दिलाकर समाज एवं शिक्षक जगत के सामने आदर्श प्रस्तुत किया है कि, अगर मन में शिक्षा के प्रति तड़फ हो तो साधन की कमी, कभी भी शिक्षा के मार्ग में रूकावट नही बन सकती ।
देश के सबसे पिछड़े विकासखण्ड होने के कारण सरकार की वनबन्धु योजना में सम्मिलित म.प्र.का एक मात्र विकासखण्ड पाटी के ग्राम लाईझापी के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के शिक्षक श्री रणजीतसिंह चैहान एवं श्री भूपेन्द्र ठाकुर ने अपने स्कूल के 54 विद्यार्थियो को स्वयं के व्यय पर स्कूली बैग दिलाकर सिद्ध कर दिया है कि शिक्षा की ‘‘लौ‘‘ ऊच-नीच, अमीरी-गरीबी, शासकीय-अशासकीय नही देखती श। अगर आपके मन में शिक्षक का दायित्व निभाने की कसक हो तो साधन कही से भी उपलब्ध हो सकते है। शिक्षकों के इस प्रयास से अभिभूत ग्रामवासियो ने भी अब बीड़ा उठा लिया है कि वे अपने ग्राम की इन स्कूलों को साधन सम्पन्न बनाने में कोई कौर कसर नही छोड़ेंगे। ग्रामवासियों एवं शिक्षको की सोच में यह परिवर्तन एकाएक नही आया वरण् उनकी सोच में यह परिवर्तन उनकी स्कूल में विद्यार्थियो को शासन की स्मार्ट क्लास योजना के कारण विद्यार्थियो को लेपटाॅप एवं एलसीडी के माध्यम से अध्यापन करवाने के कारण आया है।
जनसंख्या स्थिरता माह की शुरूआत होगी रैली से
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। बड़वानी जिले में भी जनसंख्या स्थिरता माह की शुरूआत आज गुरूवार 11 जुलाई को प्रातः 9 बजे रेली निकालकर की जायेगी । जिला चिकित्सालय बड़वानी से प्रारंभ होने वाली इस रेली में नर्सिग कालेज के विद्यार्थी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला भाग लेगा।
अनुपस्थित शिक्षको के वेतन काटने के निर्देश
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान ने बुधवार को कुछ स्कूलों का निरीक्षण करने पर अनुपस्थित पाये गये शिक्षको का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर को दिये है।साथ ही उन्होने इन स्कूलों की सरचनाओं एवं व्यवस्थाओं में पाई गई कमियों को भी शीघ्र ही दूर करने के निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियो को दिये है।
इन शिक्षको का कटेगा वेतन
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर से अनुपस्थित पाये गये शिक्षक सुश्री आशा जोशी, श्रीमती ममता अवाया, श्रीमती क्षमा कुमरावत, श्री अजय शर्मा, श्री भावसिंह मुजाल्दे, श्री सुनील बागदरे का 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये अन्य निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री वीरसिंह चौहान ने कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजपुर का निरीक्षण कर जहाॅ विद्यार्थियो से श्लोक, पहाड़े आदि पूछकर उनकी शैक्षणिक स्तर की जाॅच की वहीं विद्यार्थियो की कापी का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश भी संबंधित शिक्षको को दिये । वही उन्होने स्कूल में मध्यान्ह भोजन दे रहे वेष्णोदेवी स्व-सहायता समूह के सदस्यो को हिदायत दी की वे मीनू अनुसार ही विद्यार्थियो को भोजन दे। अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार उन्होने शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण करने पर प्राचार्य को निर्देशित किया कि वे स्कूल के भवन का शीघ्र ही मूल्यांकन लोक निर्माण विभाग से करवायेंगे एवं उनकी रिपोर्ट के आधार पर अगामी कार्यवाही करेंगे । साथ ही उन्होने स्कूल परिसर में लगे वृक्षो की कटाई-छटाई एवं गिरे हुये वृक्षो को तत्काल हटवाने के निर्देश भी नगर पालिका राजपुर के सीएमओ को दिये।
सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।सेंधवा के नवलपुरा के 5 वर्षीय अशोक पिता सेवा की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर उसके परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता जिला प्रशासन द्वारा स्वीकृत की गई है। उक्त राशि मृतक के निकटतम वारिस माता श्रीमती बाईलीबाई को तत्काल वितरित करने के आदेश दिए गये है।
You must be logged in to post a comment.