कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने गुरू पूर्णिमा पर्व तैयारियों की समीक्षा की

दादाजी धाम में श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध दर्शन की व्यवस्था की जाये

खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। आगामी दिनों में मनाये जाने वाले तीन दिवसीय गुरू पूर्णिमा पर्व के दौरान दादाजी धाम परिसर में श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या न आए यह सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरू पूर्णिमा पर्व आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दादाजी धूनिवाले ट्रस्ट के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा कि रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर दादाजी परिसर जाने का मार्ग की जानकारी देने वाले साइनेज बोर्ड लगवाने की व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दादाजी धाम परिसर के आसपास अस्थाई मोबाइल टावर लगवाने के संबंध में भी एसडीएम खण्डवा को निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास 4 बड़े एलईडी स्क्रीन लगवाने तथा 3 जनरेटर की व्यवस्था के लिए भी मंदिर समिति के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, एसडीएम खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डेय, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सभी पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश, टेंट व टायलेट व पेयजल व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बेरिकेटिंग व रेलिंग की व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देष दिए गए कि त्यौहारों पर शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पषुओं पर भी रोक लगाई जाये। उन्होंने मंदिर परिसर में बनाए जाने वाले नियंत्रण कक्ष मंे विद्युत विभाग, स्वास्थ्य, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि दादाजी धाम के आसपास नालियों व सड़कों की साफ सफाई, स्ट्रीट लाईट सही कराने तथा सड़क मरम्मत का कार्य आगामी 2 दिनों में सम्पन्न कर लिया जाये।
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि दादाजी धाम परिसर में आरती व सेवा कार्य के दौरान जब सामान्यतः श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहता है, तब दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालुओं को रोका न जाये, बल्कि गर्भगृह के बाहर से भी दर्शन कराने की व्यवस्था की जायंे। उन्होंने दादाजी परिसर में ड्यूटी करने वाले स्वयं सेवकों को अग्निशमन यंत्र के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने जूते चप्पल स्टेंड पर कुल 50 टेबलो पर 4-4 कार्यकर्ताओं को तैनात करने के लिए भी कहा। उन्होंने दादाजी धाम परिसर के अंदर एवं बाहर दोनों तरफ पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भी कहा।

खण्डवा नगर में 1 तथा छनेरा नगर में 2 नए मतदान केन्द्र स्थापित

खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिले के कुल 5 नगरीय निकायों में कुल 235 से बढ़कर अब 238 मतदान केन्द्र हो गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के दौरान जिले में जो 3 नए मतदान केन्द्र स्थापित हुए है, जिनमें से नगर निगम खण्डवा में 1 तथा छनेरा नगर परिषद में 2 नए मतदान केन्द्र शामिल है। नगर निगम खण्डवा में जो नया मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है, वह शासकीय मोतीलाल नेहरू के कक्ष क्रमांक 3 में रहेगा। इसी तरह छनेरा में 2 नए मतदान केन्द्र शासकीय प्राथमिक हरसूद नवीन भराडी के कक्ष क्रमांक 1 तथा शासकीय प्राथमिक बस्ती शाला कक्ष क्रमांक 1 नया हरसूद में स्थापित किए गए है।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी स्टेंडिग कमेटी की बैठक सम्पन्न

खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। नगरीय निकायों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में स्टेंडिग कमेटी की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेक्षक श्री ए.एन. तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रेक्षक श्री तिवारी ने निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सम्पन्न कर लिया जायेगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाडे, एसडीएम श्री संजीव केशव पाण्डेय सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि खण्डवा नगर निगम में कुल 50 वार्ड है। आगामी जनवरी 2020 में खण्डवा नगर निगम के अलावा नगर परिषद पंधाना व मूंदी में भी निर्वाचन सम्पन्न होंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए जिले में कुल 110 वार्डो में 122 दावा आपत्ति केन्द्र स्थापित किए गए है। इसमें खण्डवा में 50, पंधाना में 22, मूंदी में 15, छनेरा में 20 व ओंकारेश्वर में 15 दावा आपत्ति केन्द्र स्थापित किए गए है। द्वितीय चरण के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की कार्यवाही 30 सितम्बर तक पूर्ण की जाना है। बैठक में बताया गया कि जिले के कुल 5 नगरीय निकायों में कुल 235 से बढ़कर अब 238 मतदान केन्द्र हो गए है। जिनमें खण्डवा शहर में 171, पंधाना नगर व मंूदी नगर में 15-15, ओंकारेश्वर में 16 तथा छनेरा में 21 मतदान केन्द्र शामिल है।

नवप्रवेशी विद्यार्थियों की समग्र आई.डी. से मेपिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा में दिए निर्देश
खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। स्कूल जाने योग्य हर बच्चे का स्कूलों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए, कोई भी बच्चा स्कूल में प्रवेश से वंचित न रह जाए। कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों की समग्र आई.डी. से मेपिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्राचार्यो की बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी, सहायक संचालक अनुसूचित जाति कल्याण श्री नीरज पाराशर सहित शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कक्षा 1 से 8 के बीच अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में से खण्डवा विकासखण्ड में 3735 तथा खालवा विकासखण्ड में 2108 विद्यार्थियों की मेपिंग का कार्य शेष होने तथा कक्षा 9 से 12वी के नामांकन में खालवा में 763 व खण्डवा में 370 बच्चों की मेपिंग शेष होने पर नाराजगी प्रकट की तथा इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पात्रता के आधार साइकिल वितरण का कार्य इस सप्ताह में पूर्ण करने के लिए भी प्राचार्यो को निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा के दौरान कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल पुरनी में 26 प्रतिशत की गिरावट पाई गई, जबकि उत्कृष्ट उ.मा.वि. बलड़ी में कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में 24 प्रतिशत की गिरावट पाई गई, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नाराजगी प्रकट की और प्राचार्यो को इस शिक्षा सत्र में परिणाम में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने सभी प्राचार्यो से कहा कि वे स्वयं तथा उनके अधीनस्थ शिक्षक व अन्य कर्मचारी लोक सेवक एप के माध्यम से उपस्थिति लगाना सुनिश्चित करें, ऐसा न करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कक्षा 10वी व 12वी में अच्छे परीक्षा परिणाम लाने वाले स्कूलों के प्राचार्यो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने बताया कि 4 हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में कुल 12 विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है। इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 4 स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल पामाखेडी व सेंधवाल का परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इन विद्यालयों के प्राचार्यो को चेतावनी दी तथा इस शिक्षा सत्र में परिणाम में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि कक्षा 11 वी के लिए सुपर-100 योजना के तहत जिले के 8 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने इस शिक्षा सत्र में यह संख्या 8 से बढ़ाकर 20 करने का लक्ष्य जिला शिक्षा अधिकारी को दिए।

कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत में आंदोलन व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध

धारा 144 के तहत की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कलेक्टर कार्यालय परिसर खण्डवा तथा जिला पंचायत खण्डवा में जुलूस, आमसभा, नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग से कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य प्रभावित होते है, तथा षांति भंग होती है। इस कारण से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कलेक्ट्रेट व जिला पंचायत कार्यालय परिसर में धरना, प्रदर्षन, आन्दोलन तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जारी आदेष अनुसार बिना अनुमति के इस तरह की कोई कार्यवाही इन परिसरों में नही की जा सकेगी। जारी आदेष अनुसार कोई भी राजनैतिक दल, छात्र संगठन अथवा कोई आन्दोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित किया गया है। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग इन दोनों कार्यालयों के परिसर एवं उससे लगे हुए 100 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी राजनैतिक दल, यूनियन छात्र संगठन अथवा कोई आन्दोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में जुलूस, आमसभा या नारेबाजी, ज्ञापन आदि सौंपे जाने के 3 दिवस पूर्व उपखण्ड मजिस्ट्रेट खण्डवा से विधिवत लिखित में अनुमति लेना होगी। ज्ञापन सौंपे जाने हेतु कलेक्टर के मुख्य द्वार पर 5 व्यक्ति, संगठन कार्यकर्ता होने पर मुख्य द्वार पर से ही अधिकृत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा। अधिकारी विषेष को ही ज्ञापन दिये जाने की मांग नहीं की जायेगी। उक्त आदेषों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी।

गत 24 घंटों में केवल पंधाना तहसील में हुई कुल 2 मि.मी. वर्षा दर्ज

खण्डवा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। कलेक्टर भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में जिले की पंधाना तहसील में कुल 2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। जबकि खण्डवा, हरसूद, खालवा व पुनासा वर्षा मापक यंत्र में कोई वर्षा दर्ज नही हुई। गत 1 जून से आज तक दिनांक तक जिले में कुल 1433.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें खण्डवा में 489, हरसूद में 195 मि.मी., पंधाना में 259 मि.मी., पुनासा में 250 मि.मी. व खालवा में 240 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस तरह इस वर्ष अब तक औसत वर्षा 286.76 मि.मी. दर्ज की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 10 जुलाई तक 207.4 मि.मी. औसतन वर्षा दर्ज की गई थी।UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief