14 जोड़े विवाह बंधन में बंधे, नवयुगल ने अग्नि को साक्षी मानकर लिए सात फेरे
सम्मान से अनुसरण करने की भावना जागृत होती है : दोगने
कतिया गौरव परिवार ने किया सामाजिक प्रतिभाओं व विद्यार्थियों का सम्मान
14 वर वधु एवं अतिथियों को सम्मान में भेंट किए पौधे, संरक्षण संवर्धन के लिए दिलाया संकल्प 500 पौधे किए भेंट
हरदा, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत कृषि उपज मंडी हरदा प्रांगण में 14 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर तेरे लिए विडमेट विवाह आयोजन समिति समग्र परिवार द्वारा आयोजित इस आयोजन में अतिथियों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया साथ ही वर वधू को पौधे देकर उनके संरक्षण एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं एवं विद्यार्थियों का सम्मान भी किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आरके दोगने इस अवसर पर कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उन्हें अनुसरण करने की भावना जागृत होती है। साथी जो समाज अपने बुजुर्गों का सम्मान करता है उनकी संस्कृति बची रहती है। श्री दोगनेने कहा, शिक्षा वह चाबी है जिससे हर ताला खुलता है इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित करें। उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही घर में धन धन संपदा आती है कतिया समाज के वरिष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष रामलाल बढ़नेरे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा, सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह कर समाज को एकता और समृद्धि सेजोड़ने का संदेश दिया समाज में 50 वर्ष पूर्व से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाते रहे हैं। कतिया गौरव परिवार की ओर से समाज की प्रतिभाओं और विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल भंवरे ने कहा प्रतिभाएं समाज की धरोहर है और विद्यार्थी आदर्श समाज का भविष्य हम वरिष्ठ ओं का सम्मान कर संस्कृति को भी सजते हैं और पौधे भेंट कर पर्यावरण को भी इस अवसर पर संयोजक हुकुम बिल्लौरे , फूलचंद चौरे समिति के समिति के अध्यक्ष शिवचरण नागर सचिव महेश नागराज ,वृंदा प्रसाद चौरे , राकेश भैसारे ,विनोद सांगोले आदि ने वरिष्ठजनों को पौधे भेंटकर स्वागत किया।
भोपाल जूडो एकैडमी के लिए अमीषा काले का चयन
हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। टिमरनी तिनका सामाजिक संस्थान टिमरनी कराटे परिवार को मिली एक और नई सफलता टिमरनी की जूडो खिलाड़ी अमीषा काले पिता रूप कुमार काले का चयन टीटी नगर स्टेडियम भोपाल जूडो अकैडमी के लिए हो गया है, वहां पर अमीषा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करेंगी और अमीषा के रहने खाने एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का खर्च शासन के द्वारा वहन किया जावेगा।अमीषा काले
को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देंगे जिस तरह से दंगल फिल्म में गीता फोगाट का चयन एकेडमी के लिए हुआ था अमीषा का चयन ओपन वैट कैटिगिरी के लिए हुआ है। अमीषा के जूडो कोच रितेश तिवारी ने बताया अमीषा का बजन 95 किलो है जहां एक तरफ अमीषा का बजन उसे हंसी का पात्र बनाता था मगर लगातार अभ्यास के दम पर अमीषा ने अपने वजन को ही वरदान बना लिया और वह अकादमी में ओपन वर्ग भार में चयनित हो गई अमीषा कि इस उपलब्धि पर तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी जमील अहमद खान, टिमरनी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विनीता रघुबंसी, कन्या शाला प्राचार्य मुकेश तिवारी टिमरनी, शंकर मंदिर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य श्री संजय पाराशर, रहटगांव थाना एस आई किशन उइके, मना मंडलेकर, अनीश कहार, नीलम राय, मोना खरे,आरती दूनगे, निशा रामकूचे,अनिल मल्हारे, खुशबू गहलोत,रीना मंडराई अरुण चौरे दिव्या विले, अर्पण साकले, सागर श्रीवास, दिव्यानी पवारे एवं नगर के एवं जिले के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाइयां प्रेषित की एवं अमीषा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.