खिरकिया सरकारी हॉस्पिटल में 3 माह में 9000 मरीजों का इलाज

खुद सुनिए, बीएमओ डॉ. प्रणव मोदी की जुबानी

हरदा से सुनील मालाकार की रिपोर्ट

हरदा जिले के खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी बीएमओ डॉक्टर आरके विश्वकर्मा की निलंबन अवधि में करीब 9000 मरीजों का उपचार हुआ है। एक भी मरीज का को बगैर उपचार वापस नहीं लौटना पड़ा। करीब 3 माह में हर आयु वर्ग के मरीजों का उपचार डॉक्टरों ने किया। करीब 700 से ज्यादा गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें रेफर भी किया।

बीएमओ डॉक्टर प्रणव मोदी के आने के बाद सबका इलाज हो रहा है। हॉस्पिटल में नियमित साफ सफाई की जाती हैं, जो पूरे जिले में खिरकिया नम्बर 1 पर है। यहां पर तीन माह से डाक्टरों की कमी के बावजूद स्वास्थ्य सेवा बेहतर दे रहे हैं बीएमओ, डॉक्टर्स और अस्पताल कर्मी। हॉस्पिटल की पल-पल की जानकारियां ले रहे हैं सीएचएमओ प्रदीप मोजेश। updatempcg.com

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief