तहसील प्रांगण के हालातों को नज़रंदाज़ करती कार्यप्रणाली
•विजी लवानिया
गौहरगंज, ब्यूरो
UPDATE/दैनिक जयहिंद न्यूज़।
यह दृश्य गौहरगंज तहसील के मुख्य प्रवेश द्वार के हैं। यहां तहसील के कर्मचारियों के अलावा अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार रोज़ाना कार्यालय में आते-जाते हैं। इनके अलावा जिले व प्रदेश के कई ज़िम्मेदार अधिकारीगण भी तहसील प्रांगण में समय-समय पर उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं।
ज्ञात हो कि जिले की प्रमुख तहसीलों में से एक तहसील गौहरगंज है। तहसील गौहरगंज के प्रमुख द्वार पर गुटको की पीक के निशान एवं देसी-विदेशी शराब की खाली बोतलों को अनुपयोगी मटके की आड़ में मानो व्यवस्थित रखा गया हो।
ज्ञात हो कि अब बाहर के लोगों की गाड़ियों को तहसील गेट के अंदर खड़ा करना बंद करवा दिया गया है, जिससे स्वच्छता की बड़ी पोल खुल गई। अत्याधिक गाड़ियों का तहसील प्रांगण में खड़ा होना परेशानी का सबब था परंतु अब तहसील के गेट के बाहर, सड़क किनारे गाड़ियों का जमावड़ा देखने को मिलता है। आपको बता दें कि तहसील प्रांगण के सामने, आजू,बाजू अतिक्रमण बड़े स्तर पर है जो शायद ज़िम्मेदार अधिकारियों को नज़र नही आता!अतिक्रमणकारियों का वजूद सिस्टम से बड़ा होता प्रतीत हो रहा है, जिसपर कार्रवाई करने में सरकारी नुमाइंदे हिचकिचाते हैं। कुलमिलाकर तहसील गौहरगंज के अंदर, बाहर, आजू/बाजू स्वच्छता का मज़ाक खुले आम बनाया जा रहा है। स्वच्छता के लिए सम्पूर्ण देश में बहुत कार्य किया जा रहा है परंतु जहां से स्वच्छता का शंखनाद आधे जिले में होता है वहां के हालात मन को व्यथित करने वाले हैं। अब देखना यह होगा कि इस ख़बर का असर क्या होता है। तहसील प्रांगण के हालातों को नज़रंदाज़ करती कार्यप्रणाली से कई साकारात्मक परिणामों की उम्मीद जनता लागये बैठी है।
नासिर खां को खोजने में पुलिस अभी तक नाकाम,
पत्नी ने लगाये गम्भीर आरोप
गौहरगंज/औबेदुल्लागंज, ब्यूरो
UPDATE/दैनिक जयहिंद न्यूज़।
बुधनी तहसील के ग्राम खोहा निवासी राबिया बी पत्नी नासिर खां, निवासी वार्ड नंबर 10 अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज ने थाना शाहगंज, जिला सीहोर में अपने पति नासिर खां की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। राबिया बी का कहना है कि मेरे पति नासिर खां 24 जून को औबेदुल्लागंज से ग्राम खोहा जाने का कहकर निकले थे। वह तभी से वापस घर नहीं लोटे। राबिया बी का कहना है कि ग्राम खोहा में हमारी कृषि भूमि और मकान है। हम लोग औबेदुल्लागंज में रह रहे हैं वहां खेती किसानी के काम के लिए जाना पड़ता है। मैंने मेरे पति नासिर खां की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना शाहगंज, तहसील बुधनी, जिला सीहोर में दर्ज भी कराई थी मगर मेरे पति का आज तक पता नहीं लगा है। ना ही उन्हें पुलिस ढूंढने का प्रयास कर रही है। मेरा परिवार बहुत परेशान है। राबिया बी ने बताया कि ग्राम खोहा के एक परिवार ने मेरे पति से रुपए उधार लिए थे। 2 साल बीतने पर भी आज तक वापस नहीं किए। मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुधनी को भी इस संबंध में आवेदन दिया गया था। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.