खरगोन, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। गुरूवार को जिला न्यायाधीश श्री बीआर पाटील ने नवीन निर्माणाधीन तहसील न्यायालय परिसर कसरावद में 47 लाख रूपए की लागत से बनने वाले वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र का भूमिपूजन किया।
इस दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश श्री पाटील ने कहा कि एडीआर सेंटर के निर्माण से पक्षकारों को और अधिक लाभ प्राप्त होगा। इस सेंटर से लोक अदालत मीडिएशन तथा अन्य वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रियाओं के माध्यम से अधिक से अधिक प्रकरणों एवं पक्षकारों के विवादों के निराकरण में सकारात्मक गति आएगी। कार्यक्रम को न्यायाधीश संतोष सैनी, अपर जिला न्यायाधीश भारतसिंह रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण सोहनी, अश्विन जोशी, अक्षयसिंह राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर न्यायाधीश अजयसिंह यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, पीआईयू के ई. शिवनारायण पंवार, एडीओ अमित वास्कले, निर्माण करने वाली कंपनी के कांट्रेक्टर सहित अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.