3 पीड़ितों को स्वीकृत हुई 5 लाख की राशि

बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में सम्पन्न पीड़ित प्रतिकर योजना समिति की बैठक में पृथ्क-पृथ्क अपराध में पीड़ित 3 लोगो को 5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न इस बैठक में जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, कलेक्टर श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट श्री उत्तमकुमार डार्वी, सहायक अभियोजन अधिकारी सुश्री कीर्ति चैहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश श्री हेमन्त जोशी उपस्थित थे। समिति की बैठक के दौरान मध्यप्रदेश पीड़ित प्रतिकार योजना के तहत प्रस्तुत अपराधिक मामलों की समीक्षा करते हुये निवाली में समूह बलात्संग पीडिता को डेढ़ लाख की अंतिम किस्त, सेंधवा में हुये हत्या के मामले में मृत्यक मोतीराम की पत्नि व अवयस्क संतान को ढेड लाख की राशि तथा बड़वानी की बबीता की हत्या के मामले में मृत्यक के अवयस्क पुत्र को 2 लाख रूपये देने का निर्णय किया गया है।

जन-जन तक न्याय की सुगमता पहुंचाने छात्राओं ने बनाई आकृति

बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय सहित जिले के सभी न्यायालयों में किया गया है।

‘न्याय मिले सबको तथा न्याय सबके लिए’ की सुगमता बताकर मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादों के पाटाक्षेप हेतु आशा इंस्टीट्युट आॅफ नर्सिंग आशाग्राम की छात्राओं ने मानव श्रंृखला बनाकर नेशनल लोक अदालत का संदेश प्रसारित किया। इस दौरान छात्राओं के द्वारा हाथ में न्याय ज्ञान की महत्ता दर्शाती पट्टीकाऐं भी प्रदर्शित कर आमजन को विधिक सेवा मध्यस्थता माध्यम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आशाग्राम के पेरालिगल वाॅलेन्टीयर्स एवं नर्सिंग स्टाॅफ आदि उपस्थित थे। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief