सदस्यता अभियान को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस की उपस्थिति में हुई बुरहानपुर विधानसभा की बैठक

बुरहानपुर UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।शुक्रवार को शनवारा स्थित गुजराती मोढ़ वणिक समाज ट्रस्ट वाड़ी में भारतीय जनता पार्टी बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों की बैठक पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की विशेष उपस्थिति में हुई। बैठक की शुरूआत पूर्व अतिथियों ने भारत माता, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण, पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने भाजपा और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मोदी जी की सरकार इतने बड़े बहुमत से पुनः बनने के बाद संगठन पर्व मनाते हुए सदस्यता अभियान में लग गई और कांग्रेस इस ऐतिहासिक हार के बाद इस्तीफा अभियान चला रही है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि ग्राम केन्द्र और नगर केन्द्र की जवाबदारी लेते हुए प्रत्येक बूथ तक हम जाएंगे। सदस्यता के लक्ष्य को भी पूरा करेंगे, बूथ पर पिछले चुनाव के परिणाम को सामने रखकर उस बूथ का राजनैतिक विषलण करते हुए बूथ को सुढ़ढ करने की कार्ययोजना बनाएंगे। अटल जी के शब्दों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि आओं मन की गाठें खोले। जो अपना है उसे संभालना और जो अपना नहीं है उसे अपना बनाना, हमारा स्वभाव होना चाहिए। बुरहानपुर विधानसभा के 345 बूथों पर पंचवटी अर्थात् पांच वृक्षों का रोपण भी हम सदस्यता के साथ-साथ करेंगे। डॉ.मनोज माने जो कि सदस्यता के सह-प्रभारी है उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता कराने की विधि का प्रषिक्षण दिया व कार्यकर्ताओं की शंकाओं का समाधान भी किया। जिले के महामंत्री मनोज लधवे ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लक्ष्य पुरा करने के लिए प्रेरित किया। बुरहानपुर मंडलाध्यक्ष संभाजीराव सगरे, शाहपुर मंडलाध्यक्ष विरेन्द्र तिवारी दोनों की टीम में इस अभियान में उत्साह और उमंग से जुड़कर श्री अमित शाह जी के 9 करोड़ की सदस्यता के लक्ष्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से युवराज महाजन, जगदीश कपूर, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, बलराज नावानी, मुकेश शाह, नरहरी दीक्षित, गजानन महाजन, नगीन संयास, विनोद चौधरी, रामदास पाटिल, करूणा भट्ट, विठ्ठल भाई, चिंतामन महाजन, रूद्रेष्वर एंडोले, सुधीर खुराना, किशोर राठौर, सुभाष मोरे, संतोष सावले, कविता मोरे, वामन मोटे, विठ्ठल खोसे, विपुल कानूनगो, कविता सूर्यवंशी, अधिवक्ता शाकिर साहब, राजू पाटील एवं उमा कपूर सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे। बैठक के दौरान श्रीमती चिटनिस ने उपस्थितजनों को उनके मोबाइल के माध्यम से 8980808080 मिस्ड कॉल करवाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।
ट्यूबवेल की बजाय कुएं अधिक उपयोगी
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने भू-जल स्तर गिरने पर चिंता जताते हुए कहा आज 600 से 800 फीट तक जलस्तर गिर चुका है। ट्यूबवेल सूखते जा रहे हैं। क्षेत्र में 1200 फीट की गहराई वाली बोरिंग मशीनें आ गई हैं। हम धरती से जल तो ले रहे हैं लेकिन उसकी भरपाई नहीं करते हैं। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.