एक वोट से बन गई मनु बाई सरपंच

खिरकिया, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। विकासखण्ड के ग्राम जिनवनिया में ममता प्रदीप पाटिल सरपंच ग्राम पंचायत जिनवानिया के पद से पृथक होने के कारण 13/07/2019 समय 11 बजे पंचों द्वारा नए सरपंच का चयन किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया में 20 पंच में से 19 पंचों ने भाग लिया। जिसमें 10 पंचों ने मनु बाई रामकृष्ण कुशवाहा का समर्थन किया। 9 पंचों ने सुनीता बाई उत्तम सिंह का समर्थन किया। इस प्रकार इस प्रकार मनु बाई रामकृष्ण 01 मत से विजय रही। तहसीलदार श्री धर्मेन्द्र चौकसे, पंचायत इंस्पेक्टर श्री देबेस्वर दूधे, वर्तमान सचिव श्री जगन्नाथ मीणा एवं पूर्व सचिव प्रेम नारायण राठौर एवं सहायक सचिव राकेश जोशी द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी।

भारतीय किसान संघ 15 जुलाई को देगा धरना

हरदा UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। भारतीय किसान संघ जिला हरदा के तत्वाधान में 15 जुलाई सोमवार को ज्ञापन सौंपा जाएगा। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने बताया कि प्रदेश की योजना अनुसार किसानों की समस्याओं को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार एवं एसडीएम को तहसील स्तर पर दिया जाएगा, जिसमें मुख्य मांगों में पिछले वर्ष सोयाबीन एवं मक्का की ₹500 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि, ₹200000 की ऋण माफी, समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी पर ₹160 बोनस, ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी, प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए, गंजाल मोरन संयुक्त सिंचाई परियोजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए, सहकारी संस्थाओं द्वारा सभी किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए मांगों को लेकर दिनांक 15 जुलाई को हरदा जिले में हरदा हंडिया तहसील संयुक्त रूप से हरदा में एसडीएम को ज्ञापन सौंपेंगे। टिमरनी रहटगांव तहसील है। टिमरनी में कृषि उपज मंडी में धरना देकर धरना स्थल पर ही एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा एवं सिराली में तहसीलदार को एवं खिड़कियां में एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जाएगा। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief