बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।कलेक्टर बड़वानी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग बड़वानी ने सेंधवा में आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम जामन्या में नियमों के विरुद्ध चल रहे गिट्टी क्रेशरों को सील कर बन्द किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान सेंधवा में बायपास के निकट अवैध उत्खनन कर रही जेसीबी एवं डम्पर पर प्रकरण पंजीबद्ध किया।
आशाग्राम ट्रस्ट की 36वीं वर्षगांठ पर दिव्यांग जागरूकता पोस्टर का किया गया विमोचन
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। ‘एक कदम उजाले की ओर’ का पावन ध्येय लेकर मानव सेवा माधव सेवा की परिकल्पना को 13 जुलाई 1983 में आशाग्राम ट्रस्ट के स्वरूप मे साकार किया गया। प्रारंभिक तौर पर प्रशासन एवं समाज के संवेदनशील महामनाओं के द्वारा जिले में बहुतायत रूप में सर्वत्र विचरण करने वाले कुष्ठ रोगी समन्वित पुनर्वास का आधार बने और आज ट्रस्ट समग्र निःशक्तता पुनर्वास का केन्द्र बिन्दु बन गया।
भारत सरकार के दिव्यांग हितैषी निर्णय के तहत निःशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत विकलांगता की सात श्रेणियों को बढ़ाकर 21 प्रकार की दिव्यांगता को व्यापक दायरा प्रदान कर सेवा व पुनर्वास में दिव्यांगजनों को सबलता प्रदान की है। उक्त दिव्यांगता के प्रकारों को सहज सरल भाषा में तथा चित्रों के माध्यम से आमजन तक जानकारी पहुंचाने के लिए आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा पोस्टर तैयार कर नेशनल लोक अदालत में जिला सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे, विशेष न्यायाधीश श्री दिनेश चन्द्र थपलियाल, पुलिस अधीक्षक श्री डी.एस. तेनीवार सहित समस्त न्यायाधीशगणों एवं ट्रस्ट के सचिव डाॅ. शिवनारायण यादव के द्वारा जनहित मे विमोचन किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डाॅ. यादव के द्वारा सामाजिक न्याय एवं निःशक्तन कल्याण अंतर्गत आशाग्राम ट्रस्ट द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनों की जानकारी संकलित करने के लिए सर्वे फार्म तैयार करने की जानकारी भी उपस्थित अधिकारियों को देकर प्रशासन के सहयोग से सर्वे कराने की बात कही।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे श्री हेमन्त जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री संजयसिंह तोमर एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पदाधिकारी उपस्थित थे।
नेशनल लोक अदालत में निराकृत हुये 1227 प्रकरण
लोक अदालत में पारित हुआ 4 करोड़ से अधिक का अवार्ड
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।नेशनल लोक अदालत के तहत गठित 17 खण्डपीठो के समक्ष 10442 प्रकरण रखे गये जिनमें से 1227 प्रकरणो का निराकरण किया गया । निराकृत प्रकरणो से 1929 लोगो को सीधा फायदा हुआ । जबकि इन प्रकरणो में 4 करोड़ 80 लाख 70 हजार 301 रूपये का अवार्ड भी पारित किया गया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे से प्राप्त जानकारी अनुसार लोक अदालत में न्यायालय में प्री-लिटिगेशन प्रकरण में चेक बांउस के 3 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें तीनो प्रकरणो का निराकरण करवाते हुये 34 लाख 35 हजार 573 रूपये का अवार्ड, बैंक रिकवरी के 7044 प्रकरण रखे गये जिनमें से 199 प्रकरणो का निराकरण कर 29 लाख 2 हजार 10 रुपये का अवार्ड, विद्युत विभाग के 209 प्रकरण रखे गये जिनमें से 23 प्रकरणो का निराकरण कर 5 लाख 26 हजार रुपये का अवार्ड, पेयजल के 1705 प्रकरण रखे गये जिनमें से 398 प्रकरणो का निराकरण कर 19 लाख 58 हजार 779 रुपये का अवार्ड, अन्य मामलो के 545 प्रकरण रखे गये जिनमें से 377 प्रकरणो का निराकरण कर 10 लाख 26 हजार 843 रुपये का अवार्ड, क्रिमिनल कम्पाउण्डेबल का 2 प्रकरण रखे गये थे जिसमें 2 प्रकरणो का निराकरण किया गया।
मुख्य “एलुमनी मीट” होगी 29 जुलाई को
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। शहीद भीमा नायक कॉलेज में आगामी अगस्त माह में नेक मूल्यांकन को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग व राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत पूर्व छात्रों के सम्मेलन के दूसरे सोपान के आयोजन में 1957 से 2015 तक के सैकड़ों छात्र शामिल हुए।
सम्मेलन में आने के लिए पूर्व छात्रों को समाचार पत्रों व सोसल मीडिया के माध्यम से सूचना दी गयी थी। प्राचार्य डॉ आर एन शुक्ला व डॉ दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ छात्रों का महाविद्यालय परिवार ने तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। 85 से 60 आयु वर्ग के करीब 40 पूर्व छात्र भी अपने पुराने कॉलेज को नये कलेवर में देखने पहुँचे। आपस मे गले मिलकर कॉलेज के पुराने दिनों को खूब याद किया।वर्तमान सुविधाओं को देखकर शासन,प्रशासन, प्राचार्य व प्राध्यापकों को बधाई दी। 1957 से 1975 के मध्य इस कॉलेज में अध्ययन करने वाले 100 से अधिक पूर्व छात्रों ने “महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों की भूमिका” पर अपने अमूल्य विचार रखें। समाजसेवी सुशील निगम ने महाविद्यालय प्रशासन से रोडमैप तैयार कर पूर्व छात्रों के सामने रखने की बात कही जिससे पूर्व छात्र आवश्यकता नुसार मदद दे सके।
प्राचार्य डॉ शुक्ला ने महाविद्यालय के सम्पूर्ण विकास पर परत दर परत जानकारी दी। कुछ पुराने संस्मरण से पूर्व छात्रों की आँखे नम हो गयी। उन्होंने कहा कॉलेज जीवन अविस्मरणीय है। कार्यक्रम मीट के अध्यक्ष व समाजसेवी डॉ ओपी खंडेलवाल ने अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के विकास क्रम के साथ स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के बारे में अपने अनुभव बांटे। एलुमनी मीट आयोजन समिति पूर्व छात्रों के रिकॉर्ड तैयार कर 29 जुलाई को होने वाले पूर्व छात्रों के सम्मेलन के लिए लगभग सभी पूर्व छात्रों को जिनका रिकॉर्ड उपलब्ध है उन्हें पत्र, टेलीफोन व अन्य सूचना के साधनों का उपयोग कर आमंत्रित करने का कार्य कर रही है।
इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर पूर्व छात्रों में रीटा.संयुक्त कलेक्टर श्री शोभाराम पाटीदार, रीटा.डिप्टी कलेक्टर श्री गंगाराम पाटीदार,रिटायर्ड जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री योगेश सोंनगरिया, रिटायर्ड वाणिज्यिक कर अधिकारी श्रीमती उर्मिला निगम,श्री शिवचंद्र छाजेड़, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुशील निगम व डॉ ओमप्रकाश खंडेलवाल के आतिथ्य में दूसरी एलुमनी मीट संम्पन्न हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ एन एल गुप्ता, डॉ बी के जोशी, डॉ सपना सोनी, डॉ जे के गुप्ता, डॉ मधुसूदन चौबे, डॉ कांता अलावा, डॉ मंजुला जोशी, डॉ आशा साखी, डॉ मीनाक्षी पवार,सहित प्राध्यापक व कर्मचारियों सहित सैकड़ों पूर्व छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुमेर सिंह सोलंकी,प्रोफेसर कपिल अहिरे ने व आभार डॉ दिनेश वर्मा ने माना।
जागरूकता कार्यक्रम
बड़वानी UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर विध्यालय मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य सुनील दसोरे के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
टीम सदस्य कोमल गाठे द्वारा बच्चो को कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए चाइल्ड लाइन के आपात कालीन नंबर 1098 के बारे मे बताया गया। चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक श्री ललिता गुर्जर द्वारा बच्चो को अच्छे स्पर्श व बुरे स्पर्श के बारे मे बताया गया। टीम सदस्य गणेश वर्मा ने बच्चो को उनके आधिकारों से अवगत कराया व दिलीप परिहार द्वारा चाइल्ड लाइन की कार्य प्रणाली बताई गई। उपस्थित सभी शिक्षकगणो का भी सहयोग रहा। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य रवीना पटेल द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.