वनरक्षक 1900 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया

लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही…..

खरगोन UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।जिले के भीकनगांव में शनिवार को लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही मछलगांव बीट के वनपरिक्षेत्र के वनरक्षक आजम खान द्वारा फरियादी सिगदार डुडवे से उसके कब्जे की वन विभाग की जमीन के वनाधिकार पट्टे के लिए सर्वे कर पंचनामा तैयार करने के एवज में ₹1000 प्रति फाइल के मान से तीन प्रकरणों के एवज में 3000 रुपये की रिश्वत राशि की मांग की गई थी। 12 जुलाई को प्रथम क़िस्त 900 रुपये सिगदार डुडवे द्वारा आरोपी आजम खान को दिए गए थे। शेष राशि 13 जुलाई को 3:00 बजे देना तय हुआ था। जिसके लिए आरोपी ने फरियादी को अपने शासकीय निवास पर बुलाया था। 1900 रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी आजम खान को लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम संशोधित 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सव्यसाची सराफ के दिशा निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल ने टीम तैयार कर निरीक्षक महेश सुनैया, निरीक्षक आशा सेजकर, आरक्षक कमलेश परिहार, शिवप्रसाद पाराशर, आदित्य भदोरिया, शैलेंद्र बघेल एवं चालक शेर सिंह के साथ दबिश देकर वनरक्षक आज़म खान को रंगेहाथों गिरफ्तार किया। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief