क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में किया गया वृक्षारोपण

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल द्वारा पर्यावरण सजगता के सन्देश के साथ लगातार पर्यावरण पूरक कार्य किये जा रहे हैं। उसी क्रम में कीर्ति निकेतन छात्रावास में छात्रों और रासेयो स्वयंसेवकों की सहभागिता से वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। परिसर में फलों, फूलों के साथ साथ औषधीय वृक्षों को भी लगाया गया है। साथ ही गुलाब उद्यान को अलग से विकसित किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी छात्रावास के कप्तान हितेश कुमार घड़ेई और रा.से.यो. कप्तान विपिन नामदेव द्वारा ली गई है और औषधीय पौधों के लिए सुधांशु शर्मा फलों के वृक्षों की जिम्मेदारी के साथ है।
कार्यक्रम का सम्पूर्ण कार्य डॉ. पी के त्रिपाठी एवं डॉ अश्वनी गर्ग के सहयोग से एवं डॉ सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में समस्त छात्रों के द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय बात यह भी है कि कैम्पस में नीम बाग का निर्माण किया जा रहा है, जिसके 25 पौधों के अभिग्रहण की जिम्मेदारी स्वयंसेवक विपिन नामदेव, डॉ. अश्विनी कुमार गर्ग (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के निर्देशन में संभाल रहे हैं। रा.से. यो. एवं क्षेत्रीय शिक्षा संसथान के छात्रो का सभी से अनुरोध है कि पर्यावरण संरक्षण में कार्य कर दुनिया को सुन्दर एवम् हरा भरा करने का प्रयास करे।

ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस को लेकर विद्यार्थी और प्राध्यापक सभी उत्साहित हैं।

वृक्षारोपण के साथ-साथ परिसर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। परिसर में प्रवेश द्वार पर पॉलीथिन चेकिंग की जाती है। पॉलीथिन पाए जाने पर उसे लेकर कपड़े के थैले दिए जा रहे हैं, जो कि पुनः उपयोगी भी हैं। स्वच्छ और सुंदर संस्थान बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।
विपिन नामदेव
कप्तान रासेयो क्षेशिसं. भोपाल

UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief