• खंडवा से संजय चौबे की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के खण्डवा में पुलिस ने जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर छुपाकर रखी गई अवैध शराब जब्त की।
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के कंजर मोहल्ले में जमीन के नीचे अवैध शराब गढ़ा कर रखने की मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुचकर कोतवाली पुलिस के दल ने जमीन खोदकर अवैध शराब जप्त की। थाना कोतवाली के उप निरीक्षक काढ़े, रामप्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक हिफाजत, आरक्षक अमर, अनिल को गैती, फावड़ा लेकर बुलाया और तलाश की जो विभिन्न गड्डों से देसी शराब सफेद व लाल की कुल 12 ( बारह) पेटी शराब जप्त की गई। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी हैं। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.