• विजी लवानिया
औबेदुल्लागंज/गौहरगंज, ब्यूरो
UPDATE/दैनिक जयहिंद न्यूज़।
हरियाली के दिन कहे जाने वाले बुधवार को जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं जिले की पुलिस कप्तान एसपी मोनिका शुक्ला ने वन मंडल औबेदुल्लागंज व नगर परिषद के सयुंक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
नगर पालिका औबेदुल्लागंज की अध्यक्ष हरप्रीत कौर (बिट्टू रानी) की पहल पर वन विभाग के साथ मुक्तिधाम होशंगाबाद रोड़, औबेदुल्लागंज में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वन मंडल औबेदुल्लागंज के डीएफओ सहित सम्पूर्ण स्टाफ की देख रेख में नगर के वरिष्ठ लोगों नाम की तख्तियों के साथ लगभग 70 पेड़ों को लगाया गया। इस अवसर पर तहसील गौहरगंज के एसडीएम, नायाब तहसीलदार सहित पूरा अमला मौजूद था। वृक्षरोपण के अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, महिलाये एवं आम नागरिकों ने बड़े पैमाने पर अपनी मौजूदगी मुक्तिधाम में दर्ज कराई एवं पेड़ लगाये।
वन मंडल औबेदुल्लागंज के डीएफओ ने पेड़ लगाने की जानकारी जन मानस को दी एवं उसकी महत्वत्ता बताई। उन्होंने सभी मौजूद लोगों में पेड़ लगाने व उसे बच्चे की तरह पालने को लेकर पम्पलेट भी बांटें।
नगर परिषद अध्यक्ष ने वाटर हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने अपना घर बनवाते समय इस बात का विशेष ध्यान दिया कि पानी को कैसे बचाया जाये।
कलेक्टर रायसेन ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह कि लोगो मे जन जागृति इस बात के लिए आये कि पर्यावरण के लिए, पानी के लिए और शुद्ध हवा के लिए पौधे लगाना कितना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृपा कर सभी वृक्षरोपण ज़रूर करें लेकिन जो वृक्ष लगाएं उसको मारने नही दें।
जिले के सरकारी विभागों में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने को लेकर दिया ज्ञापन
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की तस्वीर कई सरकारी विभागों में नही लगी होने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर को अपना शिकायती पत्र सौंपा। कांग्रेस की महिला नेत्री पवित्तर कौर ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने सात महिनो से ऊपर हो गये पर जिले के सरकारी विभागों में मुख्यमंत्री की तस्वीर नही लगी है। हमने इस बात को कलेक्टर रायसेन के संज्ञान में लाये हैं।
वहीं रायसेन पुलिस अधिक्षक मोनिका शुक्ला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वृक्ष सभी को लगाना चाहिए और वृक्ष लगाने से ज़्यादा ज़रूरी है कि जो बड़े वृक्ष हैं उनका देख रेख हो व वो कटे नहीं। जो वृक्ष हम लगा रहे हैं उनकी अच्छे से देखभाल होती रहे उनको कोई जानवर न खाये। आगे उन्होंने कहा कि जो लोग गांव में रहते हैं उनको वृक्षो का महत्व पता है मगर जो शहरों में रहते हैं, जिनके पास ज़मीन उपलब्ध नही हैं उनसे भी मैं अपील करना चाहूंगी गमले अपने छत पर रखिये, नीम का पौधा लगाइये एवं टेरिस गार्डन में खेती का जितना हम प्रचार-प्रसार हम कर सकें करना चाहिए। UPDATEMPCG.COM
You must be logged in to post a comment.