रायसेन UPDATE/अफवाहें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

अफवाहें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला का अल्टीमेटम, लोगों को भी किया आगाह

विजी लवानिया की रिपोर्ट

रायसेन, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।।

रायसेन जिले की जनता विगत दिनों से बढ़ती बच्चा चोर की अफवाहों से परेशान है। इससे पूर्व रायसेन जिले की पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने जनता से अफवाहों से परेशान न होने की अपील की है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिले में कोई ऐसी घटना नहीं हुई है व न होगी। हम जिले के बाहर के आपराधिक तत्वों पर नज़र बनाये हुए हैं।

रायसेन जिले में बच्चा चौर गिरोह द्वारा बच्चों के अपहरण तथा किडनी चोरी के संबंध में चल रही अफवाहों से सावधान रहने को पुलिस ने कहा है। किसी भी खबर को उसकी सत्यता की जांच के बगैर फारवर्ड न करे, झूठी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही का पुलिस ने अल्टीमेटम दे दिया है। पुलिस द्वारा जारी जानकारी के अनुसार किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के मिलने पर तत्काल निकटतम पुलिस को सूचित करें।

रविवार एक वीडियों में 12 वर्षीय बच्चा, अंजान दो लोगों के साथ बाइक पर बैठ गया। बच्चे के अनुसार दो नकाबपोश लोगों ने उससे कहा कि ‘तुम्हारे पापा बुला रहे हैं, वो बैठ गया। अलग रास्ते से उसे घर ले जाने पर बच्चे को शक हुआ! कुछ दूरी पर उनके द्वारा बाइक रोके जाने पर वो मौका देखकर व खेत की तार फेंसिंग कूदकर भाग निकला। बच्चे ने पूरी घटना अपने पिता को बताई तुरन्त बच्चे के घर वालों द्वारा उसे थाने लाया गया। 12 वर्षीय बच्चा, राकेश ठाकुर थाने में अपना बयान दर्ज करवाते हुए सहमा हुआ दिखा। रायसेन पुलिस द्वारा एक बयान में कहा गया कि लगातार वाहन चेकिंग, स्कूलों के लगने तथा छुट्टी होने के समय स्कूलों में पेट्रोलिंग, कस्बा पेट्रोलिंग, होटल, लॉज, धर्मशाला, डेरा चेकिंग के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है।

UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़ की तरफ से परिजनों को कुछ सलाह

* बच्चों पर घर से आते-जाते समय नज़र रखें।
* बच्चों को समझाएं कि किसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं आये-जाये नहीं।
* जितना हो सके अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करें व उनके संपर्क में रहें।
*अफवाहों से कोई दुर्घटना हो इससे पहले सावधान रहें।

आपकी सावधानी आपकी सुरक्षा

बच्चा चोर की अफवाहों के साथ क्षेत्र में नशीली दवाइयों एवं सूखे नशों का जाल भी फैला हुआ है। इसके शिकंजे में कई नाबालिकों के साथ युवा वर्ग भी है। UPDATEMPCG.COM

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief