निमाड़ की विलुप्त होती संस्कृति बचाने आयोजित की नाग जिरोती प्रतियोगिता

बमनाला, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। अखिल निमाड़ लोक परिषद महिला कार्यकारिणी की महिला उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता सोहनी ने बमनाला में नाग जिरोती की प्रतियोगिता का आयोजन रखा।

इसमें महिलाओ ने भाग लिया और कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य निमाड़ की धार्मिक संस्कृति को विलुप्त होने से बचाना था। प्रतियोगिता में श्रीमती कविता राठौड़, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती सुषमा सोहनी, श्रीमती रत्ना तारे, श्रीमती ज्योति जोशी, श्रीमती प्रगति डोंगरे, श्रीमती राधा राठौड़, श्रीमती जयश्री जायसवाल, श्रीमती अनिता तारे, श्रीमती वीना मंडलोई, श्रीमती सरला सोहनी, श्रीमती चन्द्रकला डोंगरे ने भाग लिया। UPDATEMPCG/Bhopal.

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief