कांग्रेस को हजम नहीं हुई बीजेपी की शुचिता की सीख

चलो देर आए दुरुस्त आए
भाजपा को दो विधायको के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद अब भाजपा को राजनैतिक शुचिता व मूल्यों की ध्यान आ रही है।
जिस समय भाजपा के नेतागण रोज़ सरकार गिराने की बात करते थे, तब यह शुचिता व मूल्य कहां थे ? : नरेंद्र सलूजा

भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा

का कहना है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, दो भाजपा विधायकों के विधानसभा में कांग्रेस को समर्थन देने के बाद अब आज राजनीतिक शुचिता व राजनीतिक मूल्यों की बात कर रहे हैं। चलो देर आए दुरुस्त आए, लेकिन जिस समय भाजपा के नेतागण प्रतिदिन सरकार को लंगड़ी-लूली बता कर,कभी अल्पमत वाली बता कर रोज गिराने की धमकी देते थे ,कहते थे कि कांग्रेस के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं, हम जब चाहे तब सरकार को गिरा देंगे,यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी,कर्नाटक गोवा का मौसम मध्यप्रदेश में भी आने वाला है। तब इस शुचिता व राजनीतिक मूल्यों की चिंता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने क्यों नहीं की ?
जब भाजपा के नेतागण इस तरह के राजनीतिक प्रदूषित वाले बयान देते थे ,तब राकेश सिंह कहां थे ? लेकिन फिर भी चलो देर आए दुरुस्त आए।
आज भाजपा यदि राजनीतिक शुचिता व राजनीतिक मूल्यों की बात कर रही है, राजनीति को प्रदूषित होने से बचाने की बात कर रही है,आज यदि वह विकास की बात कर रही है तो अच्छी बात है। यह सभी बातें कांग्रेस भी इस घटनाक्रम के पहले करती थी और कहती थी कि हमें प्रदेश का विकास करना है,भाजपा के नेतागण विकास में सहयोग दें, रोज-रोज धमकाने वाली बातें नहीं करें, लेकिन भाजपा के नेता बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे थे।
आज दो विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कह रहे हैं कि भाजपा के विधायकों की तरफ, कांग्रेस के नेता बुरी नियत से नहीं देखें। अपना घर संभाले, राजनीतिक को प्रदूषित नहीं करें, शुचिता रखे।
यही शुचिता भाजपा को पहले याद आ जाती तो उसे शायद यह स्थिति देखने को नहीं मिलती। UPDATEMPCG/Bhopal

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief