साँई टिफिन एवम फूड सर्विसेज का निरीक्षण

हरदा UPDATE/दैनिक जयहिन्द न्यूज़। जिला खाद्य एवम औषधि प्रशासन की टीम द्वारा हरदा में संचालित साँई टिफिन एवम फूड सर्विसेज का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान खाद्य लायसेंस, किचिन की साफ सफाई, खाद्य पदार्थो के निर्माण में प्रयुक्त सामग्री आटा, दाल, मसाले आदि की जाँच की गई। बेस्ट बिफोर तिथि निकले हुए एक मसाला पैकेट नष्ट किया गया तथा दाल की गुणवत्ता और शुध्दता की जाँच हेतु दाल का नमूना लिया गया। इसके पश्चात सिविल अस्पताल के पास स्थित श्री राम मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर खाद्य लायसेंस और मेडिकल स्टोर्स में बिकने वाले खाद्य पदार्थो की जाँच की गई। एक फूड सप्लीमेंट सीरप का नमूना जाँच हेतु लिया गया। विभाग द्वारा जिले भर में खाद्य पदार्थो की जाँच की कार्यवाही की जा रही है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief