बड़वानी भोपाल, UPDATE/ दैनिक जयहिन्द न्यूज़। एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया एवं डिप्टी कलेक्टर श्री घनश्याम धनगर
ने मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान 113 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे अगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
खेत के पास का मछली बाजार हटवाया जाए
जनसुनवाई में ग्राम अमलाली निवासी श्री रणछोड़ भिलाला ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम बिजासन में उनकी कृषि भूमि है। उनकी कृषि भूमि के मेढ़ पर ग्राम बिजासन के कहार समाज के कुछ लोग मछली बेचने की दुकान लगाते हैं एवं खेत के आसपास गंदगी फैला रखते हैं। जिससे उन्हें खेती का काम करने में मुश्किल आती है। दुकान लगाए जाने का विरोध करने पर वे लोग लड़ाई-झगड़ा करते हैं, अतः उनकी दुकान हटवाई जाए। इस पर जनसुनवाई कर रहे एसडीएम श्री अभयसिंह ओहरिया ने तहसीलदार बड़वानी को प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
स्कूल की किताबें मिले सभी दुकानों पर
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्री अजहर शेख ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री कुमारी मेहरम शेख क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बड़वानी में आरटीई के तहत कक्षा तीसरी में पड़ती है। स्कूल द्वारा सभी कक्षाओं की बुक हेतु मायाश्री बुक स्टोर बड़वानी को अधिकृत किया गया है। शहर में उस स्कूल की किताबें दूसरी बुक स्टोर पर उपलब्ध नहीं है । इस कारण मायाश्री बुक स्टोर वाले मनमानी कर रहे हैं । अगर पालक द्वारा कापिया कहीं और से ले ली जाती है तो उन्हें किताबों का सेट दुकानदार द्वारा नहीं दिया जाता है। स्कूल और माया श्री बुक स्टोर मिलकर पालकों के साथ लूट कर रहे हैं, इसे रोका जाए। स्कूल की किताबें शहर की सभी बुक स्टोर पर मिलनी चाहिए जिससे पालक अपनी सुविधानुसार ले सके। इस पर जन सुनवाई कर रहे एसडीएम ने आवेदन को निराकरण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को निर्देशित किया।
विधवा पेंशन हो गई बंद
जनसुनवाई में ग्राम जलगोन निवासी श्रीमती भूरली बाई ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो गई है। किंतु उन्हें विधवा पेंशन नहीं मिलती है, पूर्व में उन्हें तीन बार विधवा पेंशन मिली और अब बंद हो गई है । अतः उन्हें विधवा पेंशन की राशि दिलवाई जाए। इस पर जन सुनवाई कर रहे एसडीएम श्री अभय सिंह ओहरिया ने जनपद पंचायत राजपुर के सीईओं को फोन लगा कर प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
छेड़छाड़ करने वाले युवक पर की जाए कार्यवाही
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री के साथ आकर आवेदन दिया कि उनकी पुत्री शहर के एक विद्यालय में कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत है। उनकी पुत्री को स्कूल जाते समय एक लड़का परेशान कर छेड़छाड़ करता है एवं धमकी देता है, जिसके कारण पिछले 1 सप्ताह से उनकी बेटी स्कूल ही नहीं जा रही है। अतः छेड़छाड़ करने वाले युवक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। इस पर जनसुनवाई कर रहे एसडीएम ने थाना प्रभारी बड़वानी को आवेदन में त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई जाए
जनसुनवाई में ग्राम बनिहार निवासी गुलाब पिता मायाराम व उनकी पत्नी श्याणीबाई ने आवेदन देकर बताया कि दोनों पति-पत्नी वृद्ध है उनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर है । पेंशन हेतु जब वे ग्राम के सचिव के पास जाते हैं तो वह कहता है कि तुम पात्र नहीं हो जबकि उन दोनों पति पत्नी की आयु अनुसार वे पात्र है । अतः दोनों पति-पत्नी को वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई जाए इस पर एसडीएम श्री अभय सिंह ओहरिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ को आवेदन में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
दिलवाई जाए अनुकंपा नियुक्ति
जनसुनवाई में पलसूद निवासी श्रीमती अनुसूया राठौड़ ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति शासकीय माध्यमिक विद्यालय पलसूद में संविदा शाला शिक्षक के पद पर कार्यरत थे । 3 महीने पूर्व उनके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । पति के मृत्यु के पश्चात उन्हें जीविका चलाने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । वह कक्षा पांचवी तक पढ़ी लिखी है अतः उन्हें उनकी योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दिलवाई जाए । इस पर जन सुनवाई कर रहे डिप्टी कलेक्टर श्री घनश्याम धनगर में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
छात्रावास में दिलवाया जाए प्रवेश
जनसुनवाई में ग्राम वाक्य निवासी श्री रुमाल सिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री कुमारी सरिता का प्रवेश कन्या शिक्षा परिसर बड़वानी में हो गया है। परंतु प्रवेश के बाद उन्हें छात्रावास में प्रवेश नहीं मिल रहा है जिससे उनकी पुत्री की पढ़ाई में परेशानी आ रही है । अतः छात्रावास में उनकी पुत्री को प्रवेश दिलवाया जाए इस पर जन सुनवाई कर रहे एसडीएम ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी बड़वानी को आवेदन भेजकर प्रकरण में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। UPDATEMPCG.COM