मजदूरों में अधिकांश नाबालिग मजदूरों की संख्या थी जिसमें बालिकाएं अधिक थी
UPDATEMPCG/बमनाला–(मुकेश जायसवाल) बमनाला के नजदीक कमदोवाडा रोड पर भगवानपुरा जनपद के अंजनगांव से मजदूर भरकर झिरन्या के कमोदवाड़ा गांव मजदूरी करने जा रही पिकप गाड़ी नंबर MP-11-G-0224 40 मजदूर से भरी गाड़ी पलटी खाने से 4 मजदूर की मौत हो गई 24 से 25 मजदूर, घायल है, घायलों का उपचार बमनाला के स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है,, वही गम्भीर रूप से घायल मरीजो को खरगोन जिला अस्पताल रैफर किया,, मिनी पिकअप में करीब 40 से अधिक मजदूर थे सवार, फिलहाल 3 लोगों की हुई है मौत। घटना के बाद से आरोपी ड्राइवर मौके से हुआ फरार,, इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस विभाग की घोर लापरवाही नजर आ रही है,, बमनाला पुलिस चौकी के सामने से प्रतिदिन दर्जनों मजदूरों से भरे वाहन निकलते है। लेकिन कोई कार्यवाही नही की जाती, वक्त रहते कार्यवाही की गई होती तो इस प्रकार की घटना सामने नही आती। ज्ञात हुए की दुर्घटनाग्रस्त उक्त पिकअप में अधिकांश नाबालिक मजदूर थे जिसमें नाबालिग बालिकाओं की संख्या ज्यादा थी.

You must be logged in to post a comment.