

बमनाला। परम पूज्य विष्णु गिरी जी महाराज बापू जी, मारूगढ़ को श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बनने पर नगर भीकनगांव, बमनाला, झिरनिया में प्रथम आगमन पर समस्त हिंदू संगठन द्वारा स्वागत कार्यक्रम रखा गया।
ईश्वरलाल जायसवाल का निधन

बमनाला। लोकप्रिय एवं जिले के जायसवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी तथा जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्री ईश्वरलाल जायसवाल (67) का गुरुवार मे निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि वेदा नदी के किनारे मुक्तिधाम मे कि गई। अंतिम यात्रा मे जिले भर से समाजबंधु एवं ग्रामीणजनो ने सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वः जायसवाल अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए।
You must be logged in to post a comment.