अंधे व सूखे कुएं को बंद नहीं करा रही नगर पालिका…
इंदौर हादसे से भी नहीं चेता प्रशासन


भिण्ड ब्यूरो। वार्ड क्रमांक 18 परशराम धर्मशाला के पास स्थित जीर्णशीर्ण एवं अंधे कुएं को देखने के बाद भी न तो प्रशासन कुछ कर रहा है और न ही नगर पालिका।
ज्ञातव्य है कि इंदौर के बोरेश्वर में एक बावड़ी में गिरने से 36 लोगो की मौत के बाद शासन ने प्रदेशभर में ये आदेश जारी किये थे कि अनुपयोगी, अंधे व जीर्ण शशीर्ण कुओं को तत्काल मलबा भरकर बन्द कराया जाए। शासन के आदेश के परिपालन में भिण्ड कलेक्टर ने भी आदेश क्रमांक 65 दिनांक 2 अप्रैल 2023 जिले भर की नगर पालिकाओं, परिषदों, जनपदों आदि के लिये पत्र लिख कर इस प्रकार के कुएं, बावड़ी, बोरवेल आदि की सुरक्षा, बन्द कराने या बाउंड्री बनाने के निर्देश दिए थे।कलेक्टर के निर्देश के बाद भी उक्त कुएं को बंद नहीं किया गया। जबकि, उक्त कुएं में कई बार बिल्ली-कुत्ते आदि गिर चुके हैं। मोहल्ले के लोग भी कचरा डालते हैं।इसके बावजूद उक्त कुएं को मलबे से बन्द नहीं कराया गया श। मोहल्ले के लोगो ने 181 के साथ ही कलेक्टर को व नगर पालिका के सीएमओ को भी शिकायती आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
उलट, जो लोग अपनी सुरक्षा के लिये बाउंड्री बनवाये हुये थे, उनकी बाउंड्री को अतिक्रमण मानकर तोड़ दिया गया। कुएं जे आसपास और भी लोगों को अतिक्रमण के नोटिस दिये गये, लेकिन उनमें से उन लोगों के अतिक्रमण तोड़ने में अमला नाकाम रहा जो जेसीबी से लटक गये और शासकीय कार्य मे बाधा डाली। एक सजातीय अफसर भी मौके पर तमाशबीन बने यह सब देखते रहे और शासकीय कार्य मे बाधा डालने की रिपोर्ट भी नहीं कर सके। मोहल्ले के लोगों ने उक्त अंधे कुएं को तत्काल बन्द कराने की कलेक्टर से मांग की है।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply