Watch “पी ले पी ले पर गहराई सियासत, मध्य प्रदेश में सियासी बवाल..डांस करने वालों का पौराणिक पात्र बतायें” on YouTube

https://youtu.be/9pARuMn1Hz0

भोपाल की महिला पार्षदों के पी ले -पी ले डांस पर टिप्पणी करें कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल।10 अप्रेल 2023 Update News Network.
भाजपा के नेता महिलाओं के वस्त्रों और पहनावे को लेकर अशालीन टिप्पणियां करने में माहिर हैं।
प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि भाजपाई नैताओं को कभी उनके घूंघट और हिजाब से  तकलीफ होती है तो कभी उनके आधुनिक पहनावे पर।कई मंत्रियों  की एक्सरे दृष्टि उनके अधोवस्त्रों को भी देख लेती है।
गुप्ता ने कहा कि भोपाल की चुनी हुई महिला पार्षदों के कथित पी ले-पी ले डांस पर अब कैलाश विजयवर्गीय क्यों मेंट नहीं कर पा रहे हैं?उन्होंने यह भी पूछा है कि इस की किस पौराणिक पात्र से विजयवर्गीय जी तुलना करेंगे बताना चाहिये।
गुप्ता ने कहा कि एक तरफ भाजपा नेत्री उमा भारती जी नशा मुक्त मध्यप्रदेश के लिये बोतल फोड़तीं रहीं हैं दूसरी तरफ भाजपा महिला पार्षद स्वयं पी ले-पी ले डांस से नशे के लिये उकसाकर भाजपा के छुपे एजेंडे का प्रचार कर रहीं हैं।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply