- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर होंगी
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अरुणाचल प्रदेश के 37वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी और ईटानगर में राज्य सरकार द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी
- उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र लखनऊ में शुरू होगा और 10 मार्च तक चलेगा
- हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चंडीगढ़ में शुरू होगा
- उत्तराखंड, चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण शुरू होगा
- प्रसारकों द्वारा जारी डिस्कनेक्शन नोटिस से अंतरिम राहत की मांग करने वाली ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (एआईडीसीएफ) की अपील पर केरल उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय डोलो-650 टैबलेट बनाने वाली दवा कंपनी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा
- भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक मेगा रोड शो में भाग लेने के लिए नागालैंड का दौरा करेंगे
- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जमालपुर, लुधियाना में 225-एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का उद्घाटन करेंगे
- कर्नाटक, भाजपा मांड्या में ‘युवा मोर्चा’ सम्मेलन आयोजित करेगी; केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रभारी हैं, के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है
- दुनिया में सबसे प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य कार्यक्रमों में से एक, खजुराहो महोत्सव खजुराहो, जिला छतरपुर में शुरू होगा
- श्री रणबीर परिसर, जम्मू में तीन दिवसीय उत्तर क्षेत्र युवा महोत्सव का आयोजन केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा
- नीट पीजी 2023, आवेदन सुधार प्रक्रिया समाप्त होगी
- ताइवान 20 फरवरी से कोविड-19 अवधि के दौरान हांगकांग और मकाऊ निवासियों पर लगाए गए सभी सीमा प्रतिबंधों को हटा देगा
- संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात करने के लिए पोलैंड की तीन दिवसीय यात्रा पर होंगे, बुखारेस्ट नाइन के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और यूक्रेन पर रूसी हमले की वर्षगांठ से पहले भाषण देंगे
- बेंगलुरू ओपन 2023 का पांचवां संस्करण बेंगलुरू में केएसएलटीए स्टेडियम में शुरू होगा
- भारत की पहली जमी हुई झील मैराथन लद्दाख के पैंगोंग त्सो में आयोजित की जाएगी
- 15वीं अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022-23 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-7 चंडीगढ़ में शुरू होगी
- बॉम्बे जिमखाना, मुंबई में तीन दिवसीय नलिनी चागला इंटर-मेडिकल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू होगी
- ICC महिला T20 विश्व कप 2022-23, भारत बनाम आयरलैंड 18वां मैच, ग्रुप 2, Gqeberha में शाम 6:30 बजे से होगा
- अरुणाचल प्रदेश राज्य स्थापना दिवस
- विश्व सामाजिक न्याय दिवस
मध्य प्रदेश की खबरें - नगरीय निकायों आज सीएम शिवराज देंगे बड़ी सौगात: नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रुपये स्वीकृत, मुख्यमंत्री आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में सुबह 11 बजे 413 नगरीय निकायों की सड़कों के कायाकल्प अभियान में 750 करोड़ रूपये की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 350 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक से जारी करेंगे. इस दौरान वो नगरीय निकायों के जन-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे.
- 49वां खजुराहो नृत्य समारोह: विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में आज चंदेल कालीन मंदिरें शास्त्रीय नृत्य के बेजोड़ संगम का साक्षी बनेगी. नृत्य समारोह के रूप में 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो की रंगभूमि पर कला का बसंत खिलेगा. राज्यपाल मंगुभाई पटेल 20 फरवरी को शाम को खजुराहो में ”खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा सहित सांसद विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित रहेंगे.
- पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा दौरा: आज पूर्व सीएम कमलनाथ सुबह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से हर्रई ब्लॉक के ग्राम कोल्हिया (रातामाटी) दौरे पर जाएंगे. इसके बाद 11.30 बजे हर्रई ब्लॉक के ही ग्राम भालपानी (धनौरा) पहुंचेगे. दोनों ही जगह सभाओं में शामिल होंगे. कमलनाथ का अपने गृहक्षेत्र पर फोकस.
- भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें निरस्त: पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मण्डल में ट्रैक के आसपास इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय. गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 24 फरवरी को एवं गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 26 फरवरी को तथा गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 27 फरवरी को एवं गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 1 मार्च को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें
- प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा आज रायपुर में रहेंगी, महाधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से करेंगी चर्चा
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, अपनी मांगों को लेकर आज सीएम आवास का घेराव करेगा आंगनबाड़ी संघ
मुख्यमंत्री - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेगे. यहां वो कल कैबिनेट की बैठकों के बाद आज कुछ और मीटिंग कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में रहने वाले हैं. यहां वो दिनभर में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं.
मौसम
एमपी में आगामी दिनों में दस्तक देगी गुलाबी ठंड, फिलहाल दोपहर होते-होते सूरज की रोशनी की चुभन हो जाती है, 4-5 दिन बाद फिर तापमान में थोड़ी गिरावट, उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहुंचने का अलर्ट, इस कारण चार-पांच दिन बाद छत्तीसगढ़ में भी रात के तापमान में होगी गिरावट, फिर दिन और रात का तापमान बढ़ने का ट्रेंड रह सकता है.

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल सोमवार 20 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 10.30 बजे जिला रोजगार कार्यालय में जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एस.मालवीय ने बताया कि बस चालक, कंडक्टर, कस्टमर सर्पोट एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर सपोर्ट एक्जीक्युटीव, कस्टमर केयर एक्जीक्युटीव, सेल्स/प्रिंटिंग प्रेस प्लांट/ वर्कर/सर्वेयर, यूनिट अटेंडेंट, सेल्स आफिसर सीनियर सेल्स आफीसर, बीमा अभिकर्ता, सिक्यरिटी गार्ड, सेल्स आफिसर के लिए आवेदकों के लिए रोजगार मेले का आयोजन
? 11 बजे पुरानी विधासभा मिंटो हाल में मुख्यमंत्री प्रदेशभर के महापोरो को तीन सो कड़ोड़ की राशि बटेगे
? 5 बजे संत नगर के शासकीय हायर सेक्ट्री स्कूल ग्राउंड पर मुख्यमंत्री 218 कड़ोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे
? अंतर्राष्टीय ख्याति प्राप्त 49 वा खजुराहो नृत्य महोत्स्व 20 से 26 फरवरी तक
? वरिष्ठजन की सुख दुख की साथी हेल्पलाइन 14567
वरिष्ठजनों के लिये टोल फ्री एल्डर लाइन हेल्पलाइन-14567 वरिष्ठजनों के सुख-दुख की साथी है। जिनमें विभिन्न समस्याओं पर सुझाव, भावनात्मक सहयोग, काउंसलिंग की गई है वरिष्ठ नागरिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई है। यह केन्द्र सरकार की योजना, मध्यप्रदेश में संचालित की जा रही है। एल्डर लाइन नम्बर 14567 हेल्प एज इंडिया संचालित है। प्रदेश में नेशनल हेल्प लाइन द्वारा वरिष्ठजनों से संबंधित जानकारी, सुझाव, भावनात्मक सहयोग, दुर्घटना, दुर्व्यवहार से बचाव के लिये जानकारी प्रदान की जाती है। यह सेवा वरिष्ठजनों की सहायता के लिये प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक उपलब्ध है
? 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरे जायेंगे
मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पांच मार्च से लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 मार्च को समारोह पूर्वक इस योजना का शुभारंभ करेंगे इसी दिन से पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। सभी वर्गों की महिलाएं इस योजना के लिए पत्र हैं। जो महिला आयकर दाता नहीं है वह इस योजना के लिए पात्र है। जिस परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन है उसकी भी सभी विवाहित तथा अविवाहित महिलाएं योजना के लिए पात्र होंगी। आवेदन पत्र के साथ समग्र आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की फोटो कापी जिसमें बैंक खाता और आईएफएससी का अंकन हो देना अवश्यक है। आय प्रमाण पत्र के लिए स्वघोषित आय का घोषणा पत्र मान्य होगा लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाने के लिए प्रत्येक गांव तथा शहरी क्षेत्र के वार्डों में 5 मार्च से शिविर लगाये जायेंगे। इस योजना से पात्र महिला को हर महीने एक हजार रूपये की राशि उनके बैंक खाते में दी जायेगी। प्रारंभिक तौर पर यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है
? परिवहन विभाग की अनेक योजनाएं ऑनलाइन
परिवहन विभाग नागरिकों को और अधिक सहज तरीके से अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराने जा रहा है। एमपी ऑनलाइन के 53 हजार केंद्रों से अब आमजन ड्राइविंग लाइसेंस, लर्निंग लाइसेंस, सर्विस ऑफ ड्राइविंग लाइसेंस, कंडक्टर के लिए नवीन लाइसेंस, सर्विसेज ऑफ सीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सेवाएँ 16 फरवरी 2023 से एमपी ऑनलाइन https:sarthi.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन प्रारंभ की गई है।अब नागरिक अपने घर के नजदीक किसी भी एमपी ऑनलाइन केंद्र से यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। परिवहन विभाग में नवाचार के रूप में स्पीड पोस्ट से आवेदकों को उनके लाइसेंस घर बैठे उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इससे दूर दराज निवासरत आवेदकों को परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। साथ ही एजेंट प्रथा से भी नागरिकों को राहत मिल सकेगी
??????????