हम साथ-साथ हैं…. तस्वीरें बोलतीं हैं…

प्रदीप जायसवाल

भोपाल Update News Network. एक वो वक्त था जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा और कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में ऐसी सियासी अनबन थी कि सिंधिया के तेवर भले ही आक्रामक ना रहे हो लेकिन प्रभात झा उन्हें घेरने का कोई मौका नहीं चूकते थे.. महल के धुर विरोधी जयभान सिंह पवैया और प्रभात झा का निशाना अक्सर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ही होता था.. अब सियासी आलम, बात गई रात गई जैसा है… बीजेपी के झंडे तले दोनों दिग्गज अक्सर एक साथ नजर आने लगे हैं… बीजेपी में सिंधिया की एंट्री के बाद यह माना जाने लगा कि ग्वालियर के दिग्गजों की सियासी शाम ढलने वाली है…. बावजूद इसके, प्रभात झा की सिंधिया के साथ कदमताल सारे सियासी कयासों पर पानी फेर रही है….

https://dhunt.in/L6zjA

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply