






https://youtube.com/shorts/qN71OQ1F4iM?feature=share
प्रदीप जायसवाल

भोपाल Update News Network
कानूनी दांवपेच आजमाने वाले विवेक तन्खा अब राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं. वक्त पड़ता है तो कोर्ट की तरह पार्टी फोरम पर भी पूरे दमखम के साथ जिरह करते हैं. वे एक ऐसे बिरले राजनेता हैं जो G-23 का हिस्सा होने के बावजूद आलाकमान की पसंद पर दोबारा मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजे गए हैं. विवेक तन्खा एक पेशेवर अधिवक्ता के नाते भले ही मध्यप्रदेश से लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं लेकिन वक्त आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ भी खुलकर मोर्चा खोलने से कोई गुरेज नहीं करते हैं. ग्वालियर में राहुल गांधी की लड़ाई लड़ने का उनका यह अंदाज खुद-ब-खुद उनकी अपनी बेबाकी को दर्शाता है….