तामिया की वादियों में चल रही सरपंच साहब वेब सीरीज की शूटिंग

https://dhunt.in/L9BXz

तामिया की वादियों में चल रही सरपंच साहब वेब सीरीज की शूटिंग
स्थानीय लोगों को मिला रोजगार एंव बढ़ा तामिया का व्यवसाय
तामिया छिंदवाड़ा. पर्यटन स्थल तामिया में बीते माह से वेब सीरिज सरपंच साहब की शूटिंग जारी है मध्यप्रदेश सरकार फिल्मकारों को प्रदेश मे बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रही है मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड मे पंजीबद्ध कोलंबस मल्टीमीडिया फिल्म्स एंड प्रोडक्शन भोपाल द्वारा सरपंच साहब वेब सीरिज की शूटिंग की जा रही है| इस वेब सीरिज के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर शाहिद खान हैं जो छिंदवाड़ा जिले के ही निवासी है, तीन साल पहले लघु फिल्म माधुरी ए टेल आफ ब्रेवरी एंड होप इन द फेस आफ एडवरसिटी से चर्चाओं मे आये थे| लाइन प्रोड्युसर मो उमर गुल खान ने बताया सरपंच साहब वेब सीरिज की शूटिंग तामिया, परासिया, पांडुर्ना, छिंदवाडा मे हो रही है | बीते 20 मार्च से तामिया के कई लोकेशन में इसकी शूटिंग हो रही है जो 24 अप्रैल तक चलेगी।

वेब सीरीज के लाइन प्रोड्यूसर मो. उमर गुल खान के मुताबिक सरपंच साहब वेब सीरीज अब तक की बाकी वेब सीरीज से बिलकुल अलग होगी जो पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली है, दर्शकों को ये वेब सीरीज बहुत पसंद आयेगी।
यहां हुई शूटिंग – इस वेब सीरिज का तामिया के इंदिरा कालोनी, बस्ती बाजार, फारेस्ट रेस्ट हाउस, पीडब्लूडी रेस्ट हाउस, तुलतुला मंदिर, तेंदूपत्ता गोदाम, शोएब हाट मिक्स प्लांट, क्रेशर बखारी, पातालकोट तामिया, ग्राम पंचायत तामिया, मोटल तामिया, वीरा द ढाबा, सहित कई स्थानो मे शूटिंग हो चुकी है|
ये हैं कलाकार – इस वेब सीरिज में अनुद सिंह ढाका, विनित कुमार, पंकज झा, सुशील पांडे, विभा छिब्बर, कुम्हार सौरभ, रोहित के पी, सुनीता राजभर, कार्तिकेय राज, युक्ति कपूर, सुमन पटेल सहित अन्य विशेष कलाकार हैं एंव विशेष भूमिका में अन्य बड़े फिल्मी कलाकार नजर आयेंगे|
ग्रामीणों को मिला रोजगार – स्थानीय निवासी सक्रिय युवा आकाश मंडराह फ़िल्म यूनिट से जुड़कर स्थानीय लोगों को इस से जोड़ने में जुटे हुए हैं, पूरी शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना सबसे अच्छा रहा और व्यवसाय बढ़ा, वहीं क्षेत्रीय लोगो को तामिया की लोकेशन में फिल्माकंन होने से बहुत खुशी हुई, क्योंकि कई गांव वालों को रोजगार के साथ वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला। पूरे गांव में कहीं-कोई समस्या शूटिंग से नहीं हुई और ना ही शूटिंग कर रहे यूनिट के लोगों को गांववालों से हुई। इस बात की जरूर रही कि फिल्म में उन्होंने गांव का नाम रामपुरा रखा था, तामिया ही रख लेते तो खुशी कई गुना बढ़ जाती।
एक माह से तामिया में डटी है यूनिट –
तामिया में फ़िल्म यूनिट के लोग रात-दिन अपने काम में लगे रहते थे, वहीं हर दिन स्थानीय लोग शूटिंग तो देखते ही रहते थे। क्योंकि एक ही सीन कई-कई बार दोहराना पड़ता है ताकि सीन अच्छे से अच्छा फिल्माया जाए। फ़िल्म यूनिट के लोग काफी मेहनत करते हैं, 12-14 घंटों तक लगातार काम करते हैं। दिन में 12 घंटे हों या रात के 12 घंटे। मेहनत बहुत डट के करते हैं सभी लोग। फिल्म के लिहाज से सरपंच साहब का घर जैसा चाहिए था, वैसा ही पांढुर्णा के गाँव मे फिल्माया गया इस वेब फ़िल्म में स्थानीय कई लोगों को रोजगार के साथ फिल्म में काम करने का मौका भी मिला वहीं कई कलाकार स्थानीय मोटल तामिया गुरुकृपा सन सिटी सुरभि लॉज में रुके हुए हैं, मुंबई से आए यूनिट के सभी लोग तामिया के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर प्रभावित हुए।
ग्रामीण पृष्ठभूमि पर है सरपंच साहब
सरपंच साहब वेब सीरीज फिल्म गांवों की हकीकत के नजदीक है। जो पंचायतों में होता है, वहीं फिल्म में दिखाया है। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शाहिद ख़ान ने पहले किया प्रदेश के कई गांवों का दौरा उसके बाद हमारे गांव तामिया को चुना। फिल्म के लिहाज से जो कुछ चाहिए था, वो सब तामिया में मिला। पंचायत भवन में रियल शूटिंग हुई वहीं सरपंच का घर जैसा चाह रहे थे, वैसा ही पांढुर्णा के एक गाँव मे घर मिल गया । गांवों के घर का माहौल, सामान, मवेशी वगैरह वनोपज सब फिल्म के लिहाज से सही लगा। सब कुछ ठीक लगने के बाद मो उमर गुल ख़ान ने एमपीटी, प्रशासन, कलेक्टर से अनुमति ली, पंचायत से अनुमति ली। फिर शूट शुरू किया।

#मनोरंजन


Source : “Update MPCG News Portal JHN”

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply