जनता कांग्रेस की रैलियां मई से…. : अमित वर्मा

20 मई से जनता के साथ यात्रा

भोपाल UpdateMPCG. तीसरे मोर्चे की विचारधारा आधारित राजनैतिक दल जनता कांग्रेस पार्टी अपने विधानसभा चुनाव का मिशन जनता का साथ मई माह से प्रारंभ करने जा रही है ।
जनता कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित वर्मा ने पार्टी मुख्यालय सिविल लाइन्स भोपाल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता विकल्प की तलाश कर रही है जनता कांग्रेस पार्टी के रूप में जनता को तीसरा विकल्प मिलने जा रहा है । अपनी इस जनता का साथ यात्रा के तीन चरणों के पहले दौर में भोपाल से चंबल संभाग , दूसरे चरण में नीमच से खंडवा, तीसरे चरण में इंदौर से जबलपुर तक “जनता का साथ यात्रा” आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश जनता कांग्रेस के सदस्य एवं राष्ट्रीय आलाकमान समेत हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहेगी। यह यात्रा उक्त निर्धारित रूट पर पड़ने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से गुजरते हुये जनता के मध्य जागरूकता जागृत कर तीसरा विकल्प जनता कांग्रेस चुनने के लिए एवं जनता की समस्याओं का हाल जानने के उद्देश्य से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों और जनलोकतांत्रिक रथ के साथ निकलेगी।

https://dhunt.in/LaWdo

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply