UPDATE MPCG…. दिग्विजय एक स्टाइल है कहते क्या है… दिल में क्या है….

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है।

अब यह दिग्विजय एक स्टाइल है कहते क्या है… दिल में क्या है…. और करते क्या हैं…. यह आज तक कोई नहीं जान पाया।
[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: बहुत पहले से मध्यप्रदेश में हमने ऐसी आबकारी नीति जो शराब पीने के लिए हतोत्साहित करें वो लाने का हमने प्रयास किया है।

नशा एक सामाजिक बुराई है इसलिए मैंने ही मुख्यमंत्री रहते तय किया था कि मध्यप्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।

पहले अक्सर क्या होता था कि जब भी आबकारी नीति आती थी 150,200,300 नई शराब की दुकान में प्रस्तावित की जाती थी खोलने के लिए, हमने तय किया कि कोई नई शराब की दुकान नहीं खोलेंगे। इसलिए बरसों से हमारी संख्या स्थिर है।

कंपेरटिवली अगर आप देखें तो चाहे रेवेन्यू का मामला हो या चाहे शराब की दुकानों का मामला हो मध्यप्रदेश का रेवेन्यू भी बहुत कम है और शराब की दुकानें भी तुलनात्मक दृष्टि से भी बहुत कम है।
[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: हमने कल एक और फैसला किया हमने देखा की अक्सर शराब की दुकान से लोग शराब खरीदते हैं और वहां जो बैठ के पीने की जगह बनी हुई है वहां बैठ कर पीते हैं अब इसके कई दुष्परिणाम होते हैं।

अगर कोई शराब पी कर निकला तो शराब के नशे में कई बार वो ऐसी अपराधिक परिस्थितियां पैदा कर देता है जिसके कारण कानून और व्यवस्था की समस्या भी और कई बार मां, बहन और बेटी की तरफ कुदृष्टि भी पढ़ती है और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना भी होती थी।

इसलिए हमने तय किया है मध्यप्रदेश में शराब की दुकान के साथ अहाते नहीं होंगे नई नीति में अहातों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।जे
[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: इसके पहले भी जब नर्मदा सेवा यात्रा निकली थी, तब मां नर्मदा जी के तट पर जो शराब की दुकानें थीं, उनको भी हमने बंद करने का काम किया था।

इसके साथ-साथ यह भी तय किया है कि कोई धार्मिक शैक्षणिक ऐसे जो स्थल हैं, शैक्षणिक में पहले लिखा हुआ था आबकारी नीति में गर्ल्स स्कूल,गर्ल्स कॉलेज लेकिन अब कोई भी स्कूल-कॉलेज को 100 मीटर दूरी तक शराब की कोई दुकान नहीं होगी। पहले 50 मीटर यह सीमा हुआ करती थी।

किसी धार्मिक स्थल के पास कोई अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान पर कोई दुकान है जिसके कारण दिक्कत है उस पर भी हम फैसला करेंगे कि वह दिक्कत समाप्त हो।
[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य था जहां हमने तय किया की मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा तो सीधे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा और कई को तो फांसी की सजा हुई है ऐसे अनेकों कदम हमने उठाए हैं

घरों पर हमने बुलडोजर भी चलाएं, दुराचारी को हम नहीं छोड़ेंगे। कई जगह बुलडोजर चले क्योंकि केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं होता उसकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ना यह भी जरूरी हो जाता है।

महिला सशक्तिकरण के अनेकों प्रयास लाडली लक्ष्मी बेटी योजना, कन्यादान योजना, बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, विवाह के साथ-साथ बहनों को प्रसूति सहायता और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना आई है जो हमारी गरीब और मध्यमवर्गीय बहनों को सशक्त करने का काम करेगी।

हमारी मातृशक्ति को और सशक्त करने का अभियान लगातार जारी रहेगा क्योंकि मैं यह मानता हूं, मेरा दृढ़ विश्वास है कि अगर हमारी बहन सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार सशक्त होगा तो प्रदेश सशक्त होगा, और प्रदेश सशक्त होगा तो देश सशक्त होगा।
[20/2, 1:22 pm] दैनिक जयहिन्द न्यूज़: वैसे तो मैंने कल ही पूछा था तो वह बता नहीं रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर क्यों चलाया था।

आज मैं कमलनाथ जी से एक सवाल और पूछ रहा हूं ताकि सनद रहे उनके राज में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से फेल हो गई थी।

उन्होंने वादा किया था घरेलू अपराध पर नियंत्रण हेतु पुलिस हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी। कमलनाथ जी आपने कौनसी हेल्पलाइन स्थापित की यह तो बताइए…??

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply