कांग्रेस में बस दो ही नेता कमलनाथ व दिग्विजय सिंह, एक थका हुआ एक पका हुआ : डॉ. नरोत्तम मिश्रा

भोपाल UpdateMPCG. प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ नेताओं के बीच सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप की जंग लगातार तेज होती जा रही है।पूर्व सीएम कमलनाथ के हिन्दुत्व वाले बयान व उसके बाद दिग्विजय सिंह द्वारा भी गर्व से कहो हम हिन्दू हैं ट्वीट करने पर राजनीति गर्मा गयी है। प्रदेश के गृहमंत्री डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। कांग्रेस पार्टी में दो ही नेता ‌बचे हुए हैं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, “एक पका हुआ और एक थका हुआ

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस के नेता हिंदुओं के अपमान का कोई भी मौका नहीं चूकते हैं। कांग्रेस की सरकार आए तो हिंदू समझदार और हमारी सरकार आए तो हिंदू बेवकूफ। ये इनकी थीम रहती है।

नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा कि ओसामा को ‘ओसामा जी’ कहना, ये उनका हिंदुत्‍व है। राम मंदिर की तारीख पर सवाल उठाने को ये हिंदुत्‍व मानते हैं। रामसेतु और राम को काल्‍पनिक कहने को ये हिंदू मानते हैं। जाकिर नाइक को शांतिदूत कहना इनका हिंदुत्‍व है। आरएसएस जैसे राष्‍ट्रवादी संगठन की तुलना बोको हराम से करने को ये हिंदू मानते हैं। इन पके हुए और थके हुए लोगों के कारण ही कांग्रेस रसातल में जा रही है।

दीपक जोशी को बताया संत

वहीं दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें राजनीति का संत बताया. उन्होंने कहा कि मेरे साथी हैं मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं योग्य व्यक्ति हैं राजनीति के संत बट वृक्ष जिसके नीचे नरोत्तम जैसे कई नेता बने उनके पुत्र हैं दीपक जोशी हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं हम सब उनके साथ हैं.

#politics update

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply