UPDATE MPCG…. Bhopal…आज की महत्वपूर्ण खबरें…… 21 फरवरी 2023 मंगलवार

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इटागनार में अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगी संबोधित
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च होने वाले भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के ‘पे नॉउ’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी के गवाह बनेंगे
  • यह लॉन्‍च भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर (एमएएस) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर गुयाना के उपराष्ट्रपति डॉ. भरत जगदेव से होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में करेंगे मुलाकात
  • यूनियन इंटरनेशनेल डेस केमिन्स डे फेर (यूआईसी) या इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेलवे (यूआईसी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) 21 फरवरी से 23 फरवरी तक जयपुर में 18वीं विश्व सुरक्षा कांग्रेस का आयोजन करेंगे
  • कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) कौशल प्रशिक्षण और उद्यमियों की एक नई पीढ़ी के पोषण के माध्यम से शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) भागीदार देशों के बीच क्षमता निर्माण पर हयात रीजेंसी में एक संगोष्ठी करेगा आयोजित
  • मणिपुर राज्य विधानसभा का बजट सत्र इंफाल में फिर से होगा शुरू
  • सर्वोच्च न्यायालय अगस्त 2018 से जेल में बंद भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वर्नोन गोंजाल्विस और अरुण फरेरा की जमानत याचिकाओं पर करेगा सुनवाई
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को पार्टी का नाम “शिवसेना” और चुनाव चिह्न “धनुष और तीर” आवंटित करने के चुनाव आयोग के कदम के खिलाफ चुनौती देने वाली शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले धड़े की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट मामले के गुण-दोष के आधार पर विचार करेगा कि क्या स्पीकर की अयोग्यता शक्तियों पर 2016 के फैसले को संदर्भ की आवश्यकता है
  • बॉम्बे हाई कोर्ट संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2023 के लिए पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत और शीर्ष 20 पर्सेंटाइल को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर करेगा सुनवाई
  • दिल्ली उच्च न्यायालय इनामुल हक की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा, हक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 18 फरवरी, 2022 को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशियों की तस्करी से संबंधित एक मामले में मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया था
  • भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मेघालय का दौरा करेंगे और शिलॉन्ग में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कर्नाटक के हासन जिले के बेलुरु में एक जनसभा में भाग लेंगे व चिक्कमगलुरु में “बुद्धिजीवियों” के साथ बैठक में भाग लेंगे
  • सेना के जवान की हत्या को लेकर तमिलनाडु भाजपा, डीएमके सरकार के खिलाफ चेन्नई में भूख हड़ताल और मौन रैली करेगी शुरू
  • महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 21 फरवरी से 3 मार्च तक पूरे महाराष्ट्र में यात्रा करेंगे और सैनिकों से मिलेंगे और आदेश को समझाएंगे
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, चरण 1 के लिए यूजीसी नेट 2023 परीक्षा होगी शुरू
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी-कानपुर) इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट- गेट 2023 की उत्तर कुंजी gate.iitk.ac.in पर करेगा जारी
  • हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) 21 से 23 फरवरी तक रंगा रेड्डी, सांगा रेड्डी और मेदचल मल्काजगिरी जिलों में स्थित 39 भूमि पार्सल की ई-नीलामी के लिए प्री-बिड मीटिंग करेगी आयोजित
  • लोकप्रिय पहाड़ी मंदिर, यदाद्री में पहला ब्रह्मोत्सव 21 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा
  • आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2022-23, के ग्रुप 2 के 19वें मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में शाम 6:30 बजे मुकाबला
  • अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
    NIA की 8 राज्यों के 70 ठिकानों पर रेड

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की से बड़ी कार्रवाई की गई है. NIA ने गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकानों पर रेड की है. NIA ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्यप्रदेश में एक साथ की 70 लोकेशन पर रेड की है. ये रेड गैंगस्टर और तमाम राज्यों में फैले उनके सिंडिकेट को लेकर की जा रही है.

मुख्यमंत्री

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेगे. यहां वो इंदौर के पब्लिक ग्रीन बॉण्ड का एनएसई में लिस्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही कुछ और बैठकें कर सकते हैं.
मौसम

अभी एक दो दिन के लिए गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है. अभी मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों का में मौसम नरम गरम बना हुआ है. उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के पहुंचन का अलर्ट है. इस कारण ठंड बढ़ रही है. हालांकि, फरवरी के अंत तक गर्मी की शुरूआत हो जाएगी.
मध्यप्रदेश की अहम खबरें

  • राजधानी के टीटीनगर में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित
    पिछले पांच दिन में दोगुना प्रदूषित हुई हवा, टीटी नगर में हवा पुअर कैटेगिरी में पुहंची. एक्यूआई 269 दर्ज. करीब डेढ़ महीने बाद शहर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 250 से अधिक पहुंच चुका है. रविवार को टीटी नगर का एक्यूआई अधिकतम 269 दर्ज हुआ.
  • पब्लिक ग्रीन बॉण्ड का एनएसई में लिस्टिंग
    सीएम शिवराज की मौजूदगी में नवाचारी पहल के रूप में इंदौर के पब्लिक ग्रीन बॉण्ड का एनएसई में लिस्टिंग कार्यक्रम सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागृह, भोपाल में होगा. इंदौर नगरपालिक निगम द्वारा खरगोन जिले के जलूद में स्थापित किये जा रहे 60 मेगावॉट के सोलर पॉवर प्लांट की फण्डिंग के लिये 10 फरवरी 2023 को 244 करोड़ रूपये के ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इशू जारी किये गए हैं. ग्रीन बॉण्ड के पब्लिक इशू का 14 फरवरी को बंद होने के समय शाम 5 बजे कुल सब्सक्रिप्शन 720 करोड़ रूपये का रहा है. सोलर प्लांट बनने के बाद इंदौर नगर निगम को प्रतिमाह 5 से 6 करोड़ रूपये की बचत होगी. ग्रीन बॉण्ड जारी करने वाला इंदौर देश का पहला नगरीय निकाय है.
  • अतिथि शिक्षक आएंगे भोपाल, परमानेंट करने की करेंगे मांग
    प्रदेशभर के अतिथि शिक्षक खोलेंगे मोर्चा. पढ़ाई की बागडोर छोड़ अतिथि शिक्षकों करेंगे आंदोलन. चुनावी साल में अलग-अलग वर्ग अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने प्रदर्शन में जुटा हुआ है. अब प्रदेशभर के स्कूलों के अतिथि शिक्षक नियमितीकरण की मांग को लेकर राजधानी भोपाल की सड़कों पर उतरेंगे. अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले नीलम पार्क में सभा होगी.
  • आदिवासी अधिकार यात्रा
    आदिवासियों के संवैधानिक अधिकार, आदिवासियों के विकास को लेकर जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा, बड़वानी जिले के पलसूद विधानसभा के ग्राम बिलवानी से शुरू होगी यात्रा, अलग-अलग आदिवासी क्षेत्रों में यात्रा निकाल रही है जयस.
  • 49वां खजुराहो नृत्य समारोह का दूसरा दिन
    विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो में आज चंदेल कालीन मंदिरें शास्त्रीय नृत्य के बेजोड़ संगम का साक्षी बनेगी. नृत्य समारोह के रूप में 26 फरवरी तक खजुराहो की रंगभूमि पर कला का बसंत खिलेगा. इसमें कई कलाकार शामिल होने वाले हैं.
  • राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम
    राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम 23 फरवरी को उज्जैन जिले के महिदपुर विकासखंड में होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में रहेंगे. स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण भी करेंगे. पूर्व में यह कार्यक्रम 25 फरवरी को कटनी जिला मुख्यालय पर किया जाना नियत था. सीएम हरदा, अशोकनगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे.

??????????
नगर में आज शमीम खान
भोपाल मंगलवार 21 फ़रवरी 2023
9301111918
shamimkhan918@gmail.com
??????????
? 12 बजे नीलम पार्क में अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनरतले प्रदेशभर के पांच हज़ार अतिथि शिक्षक निमियत कारण की मांग को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल आन्दोलन करेंगे
? 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व प्रकाशचंद सेठी की 27 वी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
? 2 बजे गौहर महल में बाघ प्रिंट महोत्सव
? 4 बजे रविन्द्र भवन में दो दिवसीय वनमाली कथा समय का आयोजन
? नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने की अपील आज सभी 413 नगरीय निकायों में होगी धन्यवाद सभा एवं मुख्यमंत्री का अभिनंदन
? मदरसा बोर्ड की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए
म.प्र. मदरसा बोर्ड की हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी (उर्दू माध्यम) परीक्षा सत्र-2023 के लिये परीक्षा आवेदन-पत्र अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से 10 अगस्त 2023 तक स्वीकार किए जायेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 11 से 20 सितम्बर तक किया जा सकेगा। भरे गए आवेदन-पत्र डाक द्वारा कार्यालय मदरसा बोर्ड में प्राप्त होने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में छात्रों को आवेदन कर हार्ड कॉपी संलग्नकों सहित मदरसा बोर्ड कार्यालय को भेजना होगी
? जाति प्रमाण पत्र के लिए समग्र आईडी अनिवार्य
लोक सेवा गारंटी के माध्यम से जाति प्रमाण-पत्र बनबाने के लिए अब आवेदक की या परिवार की समग्र आई.डी.होना अनिवार्य किया गया है। जिले की तहसीलों में स्थापित लोक सेवा गारंटी केंद्र पर जाति के आवेदन क्रमशः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछडे़ वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के मैन्युअल जाति के आवेदन मैन्युअल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मैन्युअल अन्य पिछडे वर्ग मैन्युअल विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ ब्लड रिलेशन जाति के आवेदन ब्लड रिलेशन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ब्लड रिलेशन अन्य पिछडे़ वर्ग तथा ब्लड रिलेशन विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ पोर्टल पर लाइव कर दिया गया है
? संबल हितग्राहियों को भी आयुष्मान योजना का लाभ
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन संनिर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है। जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि जिले में श्रमिकों का पंजीयन कर आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति वर्ष में 5 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है।आयुष्मान भारत योजना में नि:शुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र और एमपी आनलाईन केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल http:/labour.mp.gov.in / default.aspx पर जानकारी प्राप्त कर सकते है
??????????

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply