आरोपी ने स्वयं ही डीआरएम भोपाल के फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी नियुक्ति पत्र एवं फर्जी आई कार्ड किये थे तैयार
लगभग 15 लोगों को बनाया था धोखाधड़ी शिकार
आरोपी नें की 3500000/-₹ की धोखाधडी
स्वयं को बताता था रेल्वे भर्ती बोर्ड का अधिकारी
आरोपी ने लोगों को रेल्वे स्टेशन भोपाल का ट्रेनिंग के नाम पर कराया था विजिट
बिस्टा प्रिंट आनलाईन साइट से बनवाये थे फर्जी सील व WCR प्रिंटेड टीशर्ट
आरोपी भोपाल एवं खण्डवा से फरार होकर कोटा में एफएनबी बेकरी पर करने लगा था काम
पूर्व में सहयोगी हो चुका है गिरफ्तार .
आरोपी करीब चार माह से चल रहा था फरार .
Pradeep Jaiswal .
भोपाल- 04 मई 2023 – UpdateMPCG News Network.
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके उनकी टीम को लगाया था ।
विवरण- प्रीतपाल सिंह बाधवा पिता स्व. सुरेन्द्र सिंह बाधवा पता इंदौर (म.प्र) द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र नीरज नेल्शन बेथे व संदीप दास के द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 8.35 लाख रु की धोखाधडी करने के संबंध में प्रस्तुत किया गया । शिकायत जांच के दौरान आवेदक प्रितपाल सिंह बाधवा व उसके लड़के प्रतीक सिह बाधव के कथन लेख किए गए वर्ष 2020 में एक परिचित मित्र/व्यक्ति श्री संदीप दास जी ने मेरे पुत्र को श्री नीरज नेल्सन ब्रेथे से मिलवाया और कहा कि यह एक रेल्वे रिक्यूमेन्ट बोर्ड अधिकारी है यह मेरे पुत्र को रेल्वे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर मुझसे 835123/- रूपये लिये और मेरे पुत्र के नाम से एक फर्जी अपॉइंमेन्ट लेटर जिस पर फर्जी हस्ताक्षर कर सील भी लगी हुई थी उसके पश्चात उक्त व्यक्ति में मेरे पुत्र के एक बैंक में खाता भी खुलवाया जिसमें लगभग 04 माह तक नगद राशि मेरे पुत्र के खाते में जमा की गई वर्ष 2021 में ज्ञात हुआ कि उक्त नियुक्ति फर्जी है उक्त संबंध मे मेरे द्वारा श्री नीरज नेल्सन बेथे ने हमारे साथ धोखाधडी की है मेरे द्वारा उक्त व्यक्ति को कहा गया कि मै उक्त प्रकरण की शिकायत थाने में करने जा रहा हू तो फिर उक्त व्यक्ति ने कहा कि मैं आपके पैसे वापिस कर दूंगा आप शिकायत न करे लेकिन आज दिनांक तक मुझे मेरे 835123/- की राशि वापस नही की है और भोपाल से फरार हो गया उक्त व्यक्ति का पूरा नाम श्री नीरज नेल्सन येथे आधार कार्ड नंबर 364656502146 पूरा पता एच.एन 27 रायल होम्स सुल्क सागर फेस -4 के पास करोंद मार्ग तहसील हुजुर जिला भोपाल का निवासी है ।
आवेदक प्रितपाल सिंह बाधवा निवासी इंदौर द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में अनावेदक नीरज नेल्शन वेथे व संदीप दास द्वारा आवेदक के पुत्र प्रतीक सिंह बाधव को रेल्वे में अकाउटं हेड के पद पर नौकरी लगने के संबंध में फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र देकर नौकरी के नाम पर 8.35 लाख रूपये क धोखाधड़ी करने के संबंध में प्रस्तुत किया था जिसकी जाँच के उपरांत दिनाँक 20.02.2023 को जाँच के दौरान आये तथ्य एवं कथन, रेल्वे से प्राप्त जानकारी के आधार पर नीरज नेल्शन येथे व संदीप दास के द्वारा आपराधिक षड़यंत्र पूर्वक लोक सेवक का प्रतिरूपण कर छल करना, छल करने के लिए कूट रचना एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर असल के रूप में उपयोग करना पाया जाने पर प्रथम दृष्टया धारा 170,419, 420, 465, 468, 471, 473,120 बी भादवि का अपराध पाया जाने से पंजीबद्ध कर आरोपीगणों की तलाश की जा रही थी ।
मामले में सहयोगी आरोपी संदीप दास को गिरप्तार कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर फरार आरोपी नीरज नेल्शन वेथे के संबंध में जानकारी दी गई जिसके आधार पर एक टीम राजस्थान के लिए रवाना की गई जहाँ पर आरोपी को तलाश करने पर उपस्थित नही मिला बाद में जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी नीरज नेल्सन बैथे वर्तमान मे सागर रिश्तेदारी मे गया है आरोपी को तलाश करते हुए सागर गढाकोटा रोड पर पहुचा जहा पुनः जानकारी प्राप्त हुई कि नीरज नेल्सन बैथे वर्तमान मे बलेह गढाकोटा रोड कलारी के पास मे खडा है जिसको पकडकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नीरज नेल्सन बैथे पिता नेमुअल जोसफ बैथे उम्र 33 साल निवासी म.नं. 1153 बी श्रीनाथ पुरम कालोनी कोटा राजस्थान का होना बताया जिससे मामले के संबध मे पूछताछ किया जो अपना जुर्म स्वीकार किया बाद भोपाल वापस आ कर आरोपी किराये के मकान म.नं. 27 रायल होम्स करोंद निशातपुरा भोपाल पहुँच कर उसके कमरे की तलाशी लेने पर वहाँ से पर एक लेप टाप मय चार्जर एंव 02 सीले बरामद कर जप्त की गई ।
विस्तृत पूछताछ– आरोपी पूर्व में हाइपर सिटी नामक स्टोर पर काम करता था परंतु अपनी आय से संतुष्ट नहीं था । हालीबुड की फिल्मों से प्रेरित होकर रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का प्लान बनाया इसके लिये उसने लेपटाप व प्रिंटर खरीदा इसके बाद रेल्वे से नियुक्ती संबंधी आदेशों एवं रेल्वे में उपयोग की जाने वाली आईकार्ड के नमूनों की खोज कर अपने लेपटाप में आदेश व आई कार्ड का ड्राफ्ट तैयार किया । इसके बाद उसने बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगना प्रारंभ किया । आरोपी ने इंदौर 12345 बैतूल निवासी पैसे अपने खाते में डलबाये उसके बाद आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से लोगों को सर्वप्रथम लोगों के फर्जी नियुक्ती आदेश तैयार किये इसके बाद बिस्टा प्रिंट से डीआरएम भोपाल की फर्जी सील एवं WCR की प्रिंटेड टीशर्ट बुलबायी । फर्जी नियुक्ती आदेश व आई कार्ड पर सील लगाकर स्वयं ने ही हस्ताक्षकर लोगों को नियुक्ती पत्र दे दिये ।
इसके बाद सभी लोगो को भोपाल में करोंद में किराये का कमरा दिलाकर रुकवाया एवं टीशर्ट तथा आई कार्ड देकर कई बार रेल्वे स्टेशन भोपाल व स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों का विजिट कराया । आरोपी ने सभी लोगों का सैलरी एकाउंट भी बैंको में खुलवाया। आरोपी ने सभी लोगो को ट्रेनिंग के नाम पर तीन-चार महिने घुमाया फिराया जब लोगो के द्वारा सैलरी के संबंध में कहा जाने लगा तो आरोपी द्वारा उसका भांडाफोड़ न हो इसलिये सभी के एकाउंट में कुछ कुछ पैसे जमा करा दिये गये और कहा गया कि ट्रेनिंग के दौरान पूरी सैलरी नहीं मिलती । जब लोगों को नियुक्ती पत्र फर्जी होने की जानकारी प्राप्त हुई तब आरोपी उन्हें पैसे वापस करने का आश्वासन देता रहा और फरार होकर कोटा चला गया ।
पीड़ित लोगों की जानकारी–
क्र , नाम पता
1-राहुल
निवासी इंदौर
2-आतिश
निवासी इंदौर
3-प्रदीप
निवासी इंदौर
4-प्रतीक
निवासी इंदौर
5-अंजली
निवासी इंदौर
6-शिल्पी
निवासी इंदौर
7-प्रतीश
निवासी इंदौर
8-आनंद
निवासी इंदौर
9-आशीष
निवासी इंदौर
10-महेश
निवासी बैतूल
11- आशुतोष
निवासी खंडवा
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-
क्र, आरोपी का नाम पता , शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, आपराधिक रिकार्ड
1-नीरज नेल्सन बेथे पिता नेमुअल जोसफ बेथे उम्र 33 साल निवासी म.न. 1153 बी श्रीनाथ पुरम कॉलोनी कोटा राजस्थान , एफ.एन.बी बेकरी पर काम
फायनेश का काम , अप.क्र 888/21 धारा 419,420,467,468,120 बी भादवि, थाना कोतवाली जिला खण्डवा
जप्त सामाग्री – एक लेपटाप एंव 02 सीले बरामद ।
महत्वपूर्ण भूमिका – थाना प्रभारी.अनूप कुमार उईके, उनि.वीरेन्द्र अहिरवार, सउनि.जुबेर अहमद, सउनि.राजेश जामालिया, प्रआर.अलोक शर्मा आर.संतोष खरे आर. विवेक नामदेव, आर.लक्ष्मण तोमर, म.आर संध्या शर्मा ।
#Indian Criam Indian Criam