कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को द केरला स्टोरी दिखाने के लिए खरीदे गए दो टिकट

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
Bhopal UpdateMPCG News Network.
मणिपुर में फसे एमपी के लोगों पर
मणिपुर में हमारे प्रदेश के 20 लोग हैं, 12 के नंबर मिल गए हैं, मणिपुर के सीएम से सीएम शिवराज की बात हुई है, हम भी बच्चों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ बच्चों ने आने की स्वीकृति दी है कुछ बच्चों का कहना है भाई सुरक्षित हैं बच्चों को पहले कोलकाता लाया जाएगा उसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्यप्रदेश लाया जाएगा।
द केरल स्टोरी के कांग्रेस के विरोध पर
मैंने दो टिकिट लिए हैं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए, जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खडगे पर
मैंने जब खड़ाऊ कहां तो लोगों ने आपत्ति की, कल मैंने देखा कांग्रेस के अध्यक्ष खड़े थे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे, जो मैंने कहा था शायद आपको ठीक लगेगा।
कमलनाथ पर
कमलनाथ सरकार में बल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था इसलिए उन्हें चिंता सता रही है,छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे महिला सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे यह योजना भी वर्चुअल रहने वाली है पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।
कांग्रेस विधायक के हनुमान जी को आदिवासी बताने पर
भगवान सबके हैं
कन्हैया कुमार के एमपी आने पर
इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के लोग युवाओं को नहीं जोड़ पाए, अब बाहर से आकर कन्हैया कुमार क्या युवाओं को जोड़ पाएंगे।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply