हम देंगे एमपी की जनता को बड़ी राहत : अमित वर्मा
भोपाल : UpdateMPCG News Network. तीसरे मोर्चे की विचारधारा आधारित राजनैतिक दल जनता कांग्रेस ने विगत सात वर्षो मे प्रदेश में लगभग नब्बे विधानसभा क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाग लेने का ऐलान कर दिया है ।
पार्टी महासचिव अमित वर्मा ने आज भोपाल मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता फिलहाल कोरोना त्रासदी के बाद से आर्थिक रूप से टूट चुकी है जिसे सहारा देना आवश्यक है। वर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी जनता कांग्रेस आगामी छह माह में पूरे प्रदेश में पहुंच जायेगी जिसके बाद लगभग 170 सीटों से ज्यादा चुनाव लड़ते हुये आम जनता तक यह आवाज पहुंचाई जायेगी कि प्रदेश में जनता कांग्रेस के नेतृत्व में तीसरे विकल्प की सरकार उनकी पार्टी की बनते ही प्रदेश वासियों को बिजली फ्री एवं एक गैस सिलेंडर हर वर्ग को फ्री रहेगा , साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम आधे कर मुक्त किये जाकर घटाये जायेंगे।
आम जनता से बनी , आम जनता के लिए बनी यह जनता कांग्रेस पार्टी जनता से वादा करते हुए अगली सरकार निश्चित रूप से बनायेगी यह उनका वादा है। इस अवसर पर जनता कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ राय, विंध्य प्रदेश प्रभारी यग्यनारायण तिवारी, बी पी त्रिपाठी, मध्य भारत प्रभारी अमित गौतम, पश्चिम मप्र प्रभारी अब्दुल सत्तार कादर, युवा नेता अजहर नूर , कार्यालय प्रभारी मुद्दस्सर खान आदि कई प्रमुख नेतृत्व मौजूद रहे ।