बीजेपी पर आक्रामक हुए डॉ. गोविंद सिंह…

0 जबलपुर में मीडिया के जरिए सरकार पर बोला जमकर सियासी हमला

0 नेता प्रतिपक्ष को मिशन 2023 के तहत अहम् जिम्मेदारी

0 प्रदीप जायसवाल

भोपाल/जबलपुर UpdateMPCG News Network.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने शनिवार को जबलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला… डॉ. गोविंद सिंह ने कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों पर सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी उन्होंने जमकर सियासी हमला बोला.. खास बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मिशन 2023 के लिए अहम् जिम्मेदारी सौंपी है जिसके तहत उन्होंने मध्यप्रदेश में अपने दौरे तेज कर दिए हैं… हम आपको यहां बता दें कि इसी तरह वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मध्यप्रदेश का सघन दौरा कर कार्यकर्ताओं के मन की बात सुन रहे हैं.. इस दौरान वे नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं को मनाने की कोशिश भी कर रहे हैं.. यह भी बताया जा रहा है कि असम में कामाख्या देवी के दर्शन कर लौटे पीसीसी चीफ कमलनाथ जल्द ही मध्यप्रदेश में अपने दौरे एक बार फिर तेज करेंगे…

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply