मुख्यमंत्री जी, कितनों को लटकाया एवं, कितनों को गाड़ा और कितनों के विरूद्ध चालान पेश किये गये – डाॅ. गोविन्द सिंह
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से किये सवाल

Pradeep Jaiswal भोपाल, UpdateMPCG News Network. मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविन्द सिंह ने सरकार से मांग की है कि वह वे आंकड़े जनता के सामने पेश करे जिसमें मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के भ्रष्टाचारियों को लटकाने, गड़वाने की बात खुले आम कई बार सार्वजनिक मंचों से अपने भाषणों में कही है। साथ ही यह भी बतायें कि अभी तक भ्रष्टाचार में पकड़े गए कितने अधिकारियों के विरूद्ध चालान पेश करने को अनुमति दी गई।
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह से कहा है कि वे अपनी कथनी व करनी को एक करें और प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से यह बतायें और दस्तावेज भी पेश करें कि उन्होंने सार्वजनिक मंचों से जनता के बीच कहा है कि भ्रष्टाचारियों सुधर जाओ वरना उलटा लटका दूंगा और गड़वा दूंगा । मैं तो सिर्फ मुख्यमंत्री जी से इतना भर आग्रह कर रहा हूॅ कि उन्होंने जो कहा है वह कितना किया है। यदि ऐसे उदाहरण हो तो वे प्रदेश की जनता के सामने पेश करें। मुख्यमंत्री जी ने भीड़ के बीच जनता को गदगद कर तालियां तो पिटवा लीं लेकिन इसके आंकड़े भी तो उन्हीं को देना पड़ेंगे। डाॅ. सिंह ने मुख्यमंत्री जी से यह भी पूछा है कि उनके कार्यकाल में कितने बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े गए और उनके खिलाफ व कितनो के खिलाफ चालान पेश किये गये इसकी सूची जारी करें । ताकि प्रदेश की जनता जान सके कि शिवराज जी ने जो कहा सो किया।

Pradeep Jaiswal

Political Bureau Chief

Leave a Reply